गाड़ी ड्राइवर से रेत माफिया एसोसिएट कामर्स के गुर्गों ने छीनी डंफरिया,वैध दस्तावेज होने की वजह से छोड़ कर भागे,ड्राइवर के मोबाइल भी ले गये रेत ठेकेदार के गुंडे,कोतवाली में हुई शिकायत 
अनूपपुर - दो युवकों से रेत कारोबारी के गुंडों के द्वारा पिटाई का मामला शांत भी नही हुआ था कि आज 3 से 4 बजे के बीच बसखुला छत्तीसगढ़ से वैध ईटीपी के साथ गाड़ी क्रमांक cg 15 dy 3089 कोतमा की तरफ से जब अनूपपुर की तरफ आ रही थी तभी पसला के पास रेत माफ़ियायों के गुंडे युवराज सिंह,मोनी सिंह,तोमर एवं अन्य 10 से 15 लोग तीन वाहनों में सवार होकर आये और पसला के पास गाड़ी रोक ड्राइवर से गाली गलौज करते हुए ड्राइवर से डग्गी छीन कर अनूपपुर की तरफ बरबसपुर तक ले आये किंतु डग्गी में वैध दस्तावेज होने की वजह से डग्गी को बरबसपुर में छोड़ कर भाग गए साथ ही ड्राइवर के साथ गाली गलौज करते हुए उसके दो मोबाइल भी लूट कर ले गये,रेत कंपनी का बड़ा गुंडा कुवंर सिंह भी बरबसपुर आ धमका पर मौके पर कुछ अन्य गाड़ी वालो के पहुंचने की वजह से ये वहां से भाग खड़ा हुआ इस पूरी घटना में खनिज निरीक्षक और कोतवाली पुलिस ने गाड़ी को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा करवाया है,इस पूरे मामले में जब गाड़ी में वैध दस्तावेज मौजूद थे तो गाड़ी को लूटना कैसे सही है और रेत कंपनी के गुंडों को रोड पर चल रही गाड़ी को रोक कर ड्राइवर से गाड़ी छिनने का अधिकार किसने दिया अगर गाड़ी में अवैध रेत का परिवहन हो रहा था तो इसकी सूचना खनिज विभाग को देना चाहिए था न कि आप खुद खनिज विभाग या आरटीओ बन कर गाड़ी लूट कर चल दोगे, अगर इन रेत कंपनी के गुंडों पर पुलिस और प्रशासन रोक नही लगाती तो आने वाले समय मे अनूपपुर जिले में कभी भी किसी भी बड़ी वारदात को ये गुंडे अंजाम देंगे और तब प्रशासन हाँथ में हाँथ धरे बैठा रह जायेगा,लेकिन आज सवाल यह है कि आखिर इन गुंडों को किसने खुली छूट दी कि आप सड़क से लेकर लोगों के घरों तक उत्पात मचाये