वायरल वीडियो की जांच पर से कोतवाली पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले आरोपियो के विरूद्ध अपराध दर्ज

    Rkexpose ने रेत कंपनी के गुंडों द्वारा दो लोगों की पिटाई का मामला प्राथमिकता से उठाया था जिसे अनूपपुर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए वीडियो में पिटाई करते दिख रहे आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, रविवार को सोशल मीडिया पर ग्राम पसला में मोहम्मद अनवर एवं मो. इस्ताक उर्फ कतन्नी दोनो निवासी वार्ड न. 15 लहसुई थाना कोतमा जिला अनूपपुर के साथ मारपीट का वायरल वीडियो पुलिस को प्राप्त होने पर, कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया जाकर वायरल वीडियो की जांच की जाकर प्रार्थी मोहम्मद अनवर पिता मोहम्मद आशिक उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड न. 15 लहसुई थाना कोतमा जिला अनूपपुर की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अजय यादव, रवि चौहान, अमित भदौरिया, रघुवर पटेल, अवधेश, गुडलक, मनीष भदौरिया एवं अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमांक 442/24 धारा 296,115(2),351(3), 3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाई जाकर कार्रवाई की जा रही है।