केंदीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस काम के लिए टाप पांच बूथों के लिए दिए सांसद निधि से दस दस लाख रुपए,,रिपोर्ट@भारतेंद्र सिंह बैस अशोकनगर

केंदीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस काम के लिए टाप पांच बूथों के लिए दिए सांसद निधि से दस दस लाख रुपए
अशोकनगर:- केंदीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव के जीत के बाद अपने क्षेत्र में पहुंचकर जनता से जनसंपर्क कर रहें है जिसमें अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील में पुरानी गल्ला मंडी में ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे , जिसमे टाप पांच पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओ को सम्मान किया और कहा कि मेरे किले के सभी सेनापति जो यहां उपस्थित हैं आज मैं अभिभूत हूं क्योंकि एक बात में स्पष्ट कर लूं मैं सदैव आपसे कहा था की सिंधिया परिवार का मुखिया जो संकल्प लेता है जान जाए, वचन ना जाएं मैंने आप लोगों से निवेदन किया था चुनाव के समय में कि हम सबको कमर कसना होगा यह मत समझना कि यह मुंगावली का चुनाव है यह मत समझना की अशोकनगर गुना शिवपुरी का चुनाव है यह चुनाव नहीं है यह रण है,लड़ाई है, भारत माता को विश्व पटल पर अग्रसर करने की लड़ाई है, आज हमारा देश एक रफ्तार पर निकल चुका है और विश्व पटल पर उभर रहा है हमारे भारत माता विश्व पटल पर नक्षत्र की तरह चमक रही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतव्व में और आपका और हमारा दायित्व होता है एक सैनिक के रूप में अपने-अपने किले पर भारतीय जनता पार्टी के झंडे को बरकरार रखें
*सिंधिया ने लोकसभा चुनाव में मंच पर टाप पांच पोलिंग बूथ को सम्मान की बात कही थी*
सिंधिया द्वारा मंच पर कहा गया कि लोकसभा चुनाव के पहले उनके द्वारा कहा गया था कि जिस विधानसभा में कुल पोलिंग बूथ में से टॉप 5 पोलिंग बूथ पर 80% से अधिक मत डाले हो और उनमें भारतीय जनता पार्टी के लिए 80% मत मिले हो उन टॉप 5 पोलिंग बूथ को मंच से जिसमें 55 लोगों को सम्मान किया जाएगा के तहत सभी लोगों को सिंधिया के द्वारा मंच पर बुलाकर माला पहनकर प्रशस्ति पत्र देकर सभी को सम्मान किया गया तो वही इन सभी पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं को अपना सेनापति कहते हुए कहा कि यह मेरे किले के वह सेनापति है जो क्षेत्र गांव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के साथ मेरी जीत के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं, तो अब मेरा भी फर्ज़ बनता है कि में भी अपने उन सेनापतियो का सम्मान करु क्योंकि यह बही सेना पति हैं जिनके कारण मेरी जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है
*सिंधीया ने नाम बुलाकर मंच पर किया सम्मान*
मुंगावली में बूथ कार्यकर्ता सम्मान जिसमें अपने सेनापतियो का मंच से किया सम्मान किया
तो वही उन्हें पांच पोलिंग बूथ के गांव को अपनी सांसद निधि से 10 लख रुपए देने की विकास के लिए बात कही है। पहले स्थान पर बहादुरपुर मिर्जापुर है तो बही दूसरे नंबर पर रतभान पुर में आहुति दी तीसरे नंबर पर चक्र चूड़ामण में आहुति दी, चौथे नंबर पर गोरा चक्र में आहुति दी और पांचवे स्थान पर कारातला में आहुति देकर भारत माता और भारतीय जनता पार्टी के लिए आहुति दी है। सिंधीया ने बूथ कार्यकर्ता सम्मलेन में कहा की यह दिन आपके नाम और यही एक भावना एक एक सेनापति में होना चाहिए की अगले चुनाव में एक एसी प्रतिस्पधा होनी चाहिए की अगर टाप पांच ना कर पाओ तो मंच पर में टाप टेन को तो बैठ जाएं
*सिंधीया ने कहा कि चुनाव नही यज्ञ है*
सिंधिया ने मंच से कहा था की यह चुनाव नही है यह यज्ञ हैं भारत माता के विशाल स्वरूप का यज्ञ हैं यज्ञ में पूर्ण आहुति होती हैं और पूर्ण आहुति मतलब मतदान किया और भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है
*प्रधानमंत्री के नेत्तव में भारत का उदय हो रहा है*
आज भारत का उदय हो रहा है प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हरियाणा के चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बन गई है मेरे भाई और बहनों सजो हमसे जो कह रहे थे ना नहीं हो सकता नहीं हो सकता है, हैट्रिक बहा हो गया हैट्रिक यहां हो गया हैट्रिक गुजरात में हो गया हैट्रिक छत्तीसगढ़ में हो गया हैट्रिक राजस्थान में हो गया मां भारती के लाल के रूप में प्रधानमंत्री जी के निकले हैं जन जन का आशीर्वाद प्रधान मंत्री को मिल रहा है
*भ्रष्टाचार मुंगावली में नहीं होने दूंगा*
मैंने चुनाव के समय भी कहा था कि भ्रष्टाचार मुंगावली में नहीं होने दूंगा मैं अतिक्रमण कारियो और भू माफिया को मुंगावली से उखाड़ कर फेंक दूंगा और जव ही चेन की सांस लूंगा विश्वास में दिलाना चाहता हूं । की आपकी हर मांग आपकी और कठिनाई के दूर करूंगा
आज सुबह इतना सुन्दर जन संवाद हुआ है लोग आए थे अपनी आवदेन देकर मैंने अपने आप लिस्ट बनाई है मैंने प्रशासन से भी निवेदन किया है कि तीन दिन के अंदर सभी का समाधान होना चाहिए और जिन्होंने गलत किया है उनको यहां से उखाड़ कर फेंक देना है।