संघ और न्यास की आड़ में भृष्टाचार करने वाले जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश कुमार पांडेय की पहली शिकायत थाना राजेन्द्रग्राम में,संघ और न्यास की साख को लगा रहा दांव पर
अनूपपुर - लगातार जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पांडेय के भृष्टाचारों को उजागर कर रहे है और हमारी खबरों को देख कर एक व्यापारी ने राजेन्द्रग्राम थाने में शिकायत दी है ,दरसल राजेन्द्रग्राम बसस्टैंड में संचालित रामनिवास गुप्ता मिष्ठान भंडार के मालिक रामनिवास गुप्ता ने दिनांक 8 अक्टूबर को राजेन्द्रग्राम थाने में एक लिखित शिकायत दे कर उनके दुकान के नाम पर निकाले गए फर्जी  भुगतान की जांच की मांग की है,रामनिवास गुप्ता ने शिकायत में।क्या लिखा की उनकी दुकान पर विगत कुछ वर्षोँ पहले अपने आप को जन अभियान परिषद पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के समन्वयक बताने वाले बब्बू चंद्रवंशी हमारी दुकान पर चाय नाश्ता करने आते रहे  और कई बार चाय नाश्ता करने के बाद मुझसे बिल यह कह कर ले जाते थे कि मुझे कार्यालय से चाय नास्ता का पैसा मिलता है मैं बिल भर कर लाऊंगा तो आप दस्तखत कर दीजियेगा लगा दूंगा तो आपके खाते में पैसे आ जायेंगे और हुआ भी यही दो बिलों का भुगतान बाकायदा उनके खाते में आये मगर उसके बाद  बब्बू चंद्रवंशी चाय नाश्ता  करने न आये और न ही बिल वापस दिया और न ही मेरे दुकान से कोई सामग्री ली मुझे पता नही कैसे फिर बिना मेरे दस्तखत के कैसे बिल लगा कर पैसे निकाले गये और यह पैसा किसके खाते में गया यह भी जांच का विषय है,
संघ और न्यास की साख को कर रहा तार तार
मिली जानकारी के मुताबिक जिला समन्वयक अक्सर संघ के कार्यक्रमो में जाता है और यही से अधिकारियो को ये दिखाने का प्रयास करता है कि उसकी पकड़ कहाँ तक है वही दूसरी तरफ अमरकंटक से संचालित न्यास के सदस्य बन कर एक बड़े राजनैतिक संगठन और वहां के ट्रस्टी नेताओं का संरक्षण पाने के लिए वहां से जुड़ गया अब हाल यह है कि लगातार चौदह वर्षों से जिले को लूटने का काम कर रहा है पर संघ में जुड़ाव दिखा कर न्यास के अध्यक्ष से अपने अच्छे संबंध का नाजायज फायदा उठाते हुए भृष्टाचार पर भृष्टाचार किये जा रहा है अब तो कई जगह संघ के अपने बीच मे भी चर्चा है कि आखिर ऐसे व्यक्ति को बुलाता कौन है और जब से इसके भृष्टाचारों की इबारत खुलनी शुरू हुई हैं न्यास और संघ की साख भी दांव पर है