*अनूपपुर*ट्रेन से गिरने पर घायल युवक को मिली बैसाखी*

*अनूपपुर*ट्रेन से गिरने पर घायल युवक को मिली बैसाखी*
अनूपपुर/ तीन दिन पूर्व मेमो ट्रेन से शहडोल से अनूपपुर आ रहे 40 वर्षीय युवक की अनूपपुर स्टेशन में अचानक गिर जाने के कारण एक पैर बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त होकर कट गया रहा है जिसका जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार चल रहा है की जानकारी पर परसवार में पदस्थ प्राचार्य
अजय कुमार जैन अपनी पत्नी
श्रीमती नीलम जैन के साथ अपने पिता स्व.श्री ऋषभ कुमार जैन की स्मृति में पीड़ित को एक जोड़ी बैसाखी एवं आवश्यक कपड़े जिला चिकित्सालय पहुंचकर प्रदाय करते हुए पीड़ित युवक से उपचार लाभ पर चर्चा की इस दौरान अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल एवं जिला चिकित्सालय का स्टाफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हैं।