दशहरा पर्व में सहभागिता देने वाले बच्चो स्कूल के प्रचार्यो शहित सेवादारों का मा बिरासिनी सेवा समिति ने प्रशस्ति पत्र एवम पुरस्कार देकर किया सम्मनित 

 

 


पाली नगर में नवरात्रि दशहरा पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है जो की पूरे भारतवर्ष में अपनी पर्व के लिये प्रसिद्ध है हर  वर्ष कोल माइंस जोहिला के तरफ से झांकिया निकाली जाती थी लेकिन पिछले 2 वर्षों से कॉल माइंस के द्वारा झांकिया बंद कर दी गई थी जिससे लोगो मे मायूषी व्याप्त थी जिसे देखते हुए  उमरिया जिले की सबसे बड़ी समाज सेवी बिरासिनी सेवा समिति के द्वारा वर्षों से चली आ रही परंपरा को यथावत बनाये रखने के लिए नगर में संचालित प्रायवेट स्कूलों से आग्रह किया गया और अल्प समय मे नगर के सेंट एलोसियस,सेंट एंजिल्स,ब्लास्मिग फ्लावर एवम सेंट जोसेफ स्कूल के संचालको के द्वारा बच्चो को चल समारोह जुलूस में झांकियो में सम्मिलित किया गया जिससे नगर की शोभा बढ़ी बच्चो एवम स्कूल के संचालको शिक्षकों के द्वारा किये गए सहभागिता को देखते हुए बच्चो को बिरासिनी सेवा समिति के द्वारा प्रसस्ति पत्र एवं पुरष्कार देकर सम्मनित करते हुए सभी का उत्साह वर्धन किया गया।समिति के द्वारा नगर के प्रबुद्धजन पुलिस प्रशाशन पत्रकार एम सेवादारों को भी  शॉल एवम श्री फल देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान नगर के प्रबुद्धजन व्यापारी जनप्रतिनिधियों ने बिरासिनी सेवा समिति के द्वारा किये जा रहे पुनीत कार्यो की  प्रशंशा करते हुए आगे भी इसी तरह नगर की सेवा करते रहने की बात कहते हुए उनके सहयोग की बात कही।