ग्राम पंचायत भवन पथरहटा का नही खुलता ताला हितग्राही हो रहे परेशान ,, रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग

ग्राम पंचायत भवन पथरहटा का नही खुलता ताला हितग्राही हो रहे परेशान
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले जनपद पंचायत जैयसिहनगर के ग्राम पंचायत पथरहटा के सचिव एवं रोजगार सहायक की मनमानी की शिकायत की जा रही थी कि इस ग्राम पंचायत भवन का ताला हमेशा बंद रहता है और हितग्राही परेशान हो रहे जब सचिव को फोन लगाते हैं तो कहा जाता है ब्योहारी आ जाओ जिससे हितग्राही मूलक योजनाएं प्रभावित हो रही है और ग्रामीण जन परेशान हैं इसका जायजा लेने के लिए ग्राम पंचायत पथरहटा पहुंचे जहां पंचायत भवन बंद पाया गया तो सचिव रामजी सिंह को फोन लगाया तो बताया गया कि हम कोठियां में काम करवा रहे हैं और जब रोजगार सहायक से बात की गई तो कहा गया कि ब्योहारी में है फीडिंग कराने गए हैं और पंचायत कार्यालय पूर्णतः बंद कर चांदी काट रहे हैं और हितग्राही परेशान हो रहे हैं ग्रामीण जनों ने बताया सचिव एवं रोजगार सहायक ने मिलकर पंचायत के निर्माण कार्य नाली निर्माण कार्य तो कराया दिया गया पर ढेकन नहीं लगाया गया, शौचालय निर्माण कार्य आज तक अधूरा पड़ा है अमृत तालाब निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी शिकायत सी एम् हेल्पलाइन पर भी की गई पर आज दिनांक तक कोई जांच नहीं हुई जिसके सचिव एवं रोजगार सहायक के हौसले बुलंद हैं अतः ग्रामीण जनों ने जिला प्रशासन एवं जनपद पंचायत सी ई ओ से उक्त ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाए अन्यथा ग्रामीण जन धरना प्रदर्शन करने तक की बात की जा रही है अब देखने वाली बात होगी कि कब तक सचिव एवं रोजगार सहायक के मनमानी पर रोक लग पाती है सचिव एवं रोजगार सहायक नदारत ग्रामीण जनों ने की कार्रवाई की मांग