छोटी मैहर में आज जागरण एवं भजन कार्यक्रम का होगा आयोजन ,, रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग

छोटी मैहर में आज जागरण एवं भजन कार्यक्रम का होगा आयोजन
जयसिंहनगर से महज़ 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बनचाचर में मां शारदा देवी धाम घांटी डोंगरी स्थित है। यहां सुप्रसिद्ध मां शारदा देवी का मंदिर प्राचीन काल से घने जंगलों के बीच एवं पहाड़ी के ऊपर बना हुआ है जिसे छोटी मैहर के नाम से भी जाना जाता है ।
*जबलपुर के कलाकारों द्वारा दी जाएगी प्रस्तुति*
मन्दिर प्रांगण मे मां शारदा देवी धाम घांटी डोंगरी उत्सव समिति एवं समस्त युवा टीम के सौजन्य से आज शाम 07:00 बजे से विशाल देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें जबलपुर से आये हुए कलाकार देवश्री चक्रवर्ती व उनकी टीम के द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी जाएगी, इस पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया गया है ।
*निर्धारित समय पर पहुंच कर लें कार्यक्रम का आनंद*
शालिकराम तिवारी, प्रदीप मिश्रा (अंशु), सनद गुप्ता, शिवम यादव, कुबेर यादव सहित समस्त समिति के सदस्यों द्वारा क्षेत्रवासियों को निर्धारित समय में मां शारदा देवी धाम मंदिर घांटी डोंगरी पहुंचकर के इस कार्यक्रम का आनंद लेने हेतु आमंत्रित किया गया है ।