शहीदों के गांव में नहीं बनी सड़क क्रमिक अनशन पर बैठे ग्रामीण ,, रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा

शहीदों के गांव में नहीं बनी सड़क क्रमिक अनशन पर बैठे ग्रामीण
बांदा- शहीदों के गांव मे में सड़क नहीं होने कारण ग्रामीण अनशन पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में दो जवान शहीद हुए थे। तत्कालीन भाजपा सांसद व विधायक ने मौके पर पहुंचकर सान्त्वना व्यक्त थी और विकास कराने के बड़े बड़े दावे किए थे, जो सभी खोखले निकले।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला नरैनी क्षेत्र के तेरा व महुटा गांव का है। जहां पूर्व में रामबहोरी व चिन्तामणि बार्डर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। जिसके बाद सांसद व विधायक ने गाँव पहुंचकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया परन्तु आज तक गांव में सड़क तक का निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे आजिज़ आकर ग्रामीणों ने अशोक लॉट स्थल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने के तीसरे दिन जनता दल यूनाइटेड की महिला प्रदेशाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने पहुंचकर समर्थन किया और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा इस मौके शालिनी सिंह पटेल, प्रदेश अध्यक्ष महिला जनता दल(यू), शशीकांत, दिनेश मिश्रा, पियूष कुमार,पवन पांडेय,बुद्दविलाश , संदीप पांडेय ,हरवेश काशीप्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।