अर्बन बैंक के नव निर्वाचित डारेक्टर व एसईसीआर मजदूर कांग्रेस केन्द्रीय पदाधिकारी ने संभाला पदभार 


अनूपपुर ।अर्बन बैंक के नव निर्वाचित डारेक्टर व साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के केन्द्रीय पदाधिकारी आर.के.यादव ने गुरुवार 17 अक्टूबर को विशाल जुलूस के साथ अपना पदभार बिलासपुर स्थिति अर्बन बैंक कार्यालय में ग्रहण किया।
      इस अवसर पर रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण,बिलासपुर मंडल समन्वयक बी.कृष्ण कुमार,नागपुर मंडल समन्वयक इंदल दमाहे,जोनल संयुक्त महामंत्री विजय अग्निहोत्री, डेलीगेट गोपी राव,डी.डी.महेश,लक्ष्मण विश्वकर्मा,राजेश सोनकर,आलोक तिवारी,शाहिद अहमद,टी लॉरेंस आदि उपस्थित रहे। 
     रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने बताया की विगत 28 सितंबर 2024 को गार्डन रीच कलकत्ता में 691 डेलीगेट के द्वारा 18 बोर्ड आफ डारेक्टर का चुनाव हुआ। 18 में से 16 डारेक्टर जीत कर रेलवे मजदूर कांग्रेस एवं एलआरसा के नेतृत्व में संयुक्त गठबंधन ने 50 सालों से अर्बन बैंक में काबिज लाल झंडे के सरकार को पछाड़ कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
                          नवनिर्वाचित अर्बन बैंक बिलासपुर के डायरेक्टर ने पदभार ग्रहण संकल्प बयान जारी कर कहा की नवनिर्वाचित बोर्ड आफ डारेक्टर द्वारा बैंक को आधुनिकीकरण कर कंप्यूटरीकृत खाता बही आन लाइन सुविधा दी जाएगी।वषों से काबिज लोगों द्वारा किए भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।अर्बन बैंक से रेल कर्मचारियों लोन बढ़ाकर ब्याज दर कम किया जाएगा।सभी रेल शेयर धारकों को कंप्युटराइज बैंक पासबुक जारी किया जाएगा।