धिरौल पंचायत ने भृष्टाचार में मुख्यमंत्री को भी नही छोड़ा,होटल अनमोल से ली पांच मार्सल, होटल मालिक के पास महज एक स्कूटी - विजय उरमलिया की कलम से

धिरौल पंचायत ने भृष्टाचार में मुख्यमंत्री को भी नही छोड़ा,होटल अनमोल से ली पांच मार्सल, होटल मालिक के पास महज एक स्कूटी
अनूपपुर - धिरौल पंचायत में भृष्टाचार चरम सीमाये लांघ रहा है और हर दिन एक नया भृष्टाचार इनका सामने आ रहा है पर कार्यवाही के नाम पर सब कुछ शून्य नजर आ रहा है दरसल शिशुपाल सिंह जैसे सचिवों को जिला पंचायत और जनपद में अटैच करते हुए कोई काम ले लेना चाहिए प्रशासन को चूंकि इनके बूते की बात नही पंचायत को प्रशासनिक दृष्टिकोण से चला पाना और जिन पंचायतों में ये रहते है वहां के सरपंच उपसरपंच अपने हिसाब से पंचायत चलाते है और ऐसा ही कुछ हाल धिरौल पंचायत का है जहां पर फर्जी तरीके से बिलों के भुगतान आम बात हो चुकी है,
होटल अनमोल स्वीट्स जो इंद्रा तिराहे पर मौजूद है जब हमने बारीकी से इस बिल की जांच की तो हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई बिल क्रमांक 20 दिनांक 26,08,2024 को एक बिल काटा गया और बाकायदा पंचायत ने इसका भुगतान भी किया पर होटल से आप उम्मीद क्या कर सकते है कि पंचायत ने क्या खरीदा होगा समोसा,चाय,नमकीन,मीठा होटल में मिलने वाली अन्य सामग्री पर इस बिल में जिस का भुगतान किया गया चौकाने वाला है दरसल अनूपपुर में मुख्यमंत्री के आगमन पर लाभार्थियों को लाने ले जाने के लिए अनमोल स्वीट्स से पांच मार्शल गाड़ी बुक की गई जिसका पर गाड़ी 2000 के हिसाब से दस गाड़ी का भुगतान किया गया जब हमने होटल संचालक से इस बात की जानकारी ली तो जो तथ्य सामने आये और भी चौकाने वाले थे उसने साफ शब्दों में कहां की मेरे पास तो महज एक स्कूटी है और जब होटल संचालक के पास कोई मार्शल या फोरव्हीलर है ही नही तो पंचायत को पांच मार्शल कहाँ से मिल गई,जब हमने होटल संचालक से पूंछा की बिल तो आपका लगा है तो उनका कहना था कि दादा मेरे यहाँ आते है चाय नाश्ता करने तो मुझसे ब्लैंक बिल ले गये थे अब उन्होंने क्या भर के लगाया मुझे जानकारी नही अब आप ये सोच रहे होंगे कि ये दादा कौन है तो ये दादा महाशय धिरौल पंचायत के उप सरपंच प्रवीण सिंह है जो पंचायत को अपनी जागीर समझ कर अपने हिसाब से दोहन कर रहे है ये कोई इकलौता मामला नही है इसी तरह कई फर्जी बिलों का भुगतान लगातार पंचायत से किये जा रहे है पर न इस ओर जनपद के ध्यान जा रहा और न ही जिला पंचायत का
अगले एपिसोड में हम बड़ा खुलासा करेंगे कि कौन सा काम किस हितग्राही के नाम पर स्वीकृत हुआ और हितलाभ किसको मिला जानने के लिए पढियेगा अगला एपिसोड