गंजरा नाला में दो दिन पहले मिली अज्ञात यूवक के शव की हुई पहचान

उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दो दिन पूर्व शनिवार को साई तिराहा से प्रॉजेक्ट कॉलोनी जाने वाले रास्ते मे पड़ने वाले गंजरा नाला में झाड़ियों के पास एक अज्ञात यूवक का शव क्षत्र विक्षत अवस्था मे पड़े होने की सूचना पाली पुलिस को मिली थी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पाली एम एल मरावी अपने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर शव को घटना स्थल से पंचनामा बनाकर मरचुरी में रखवा कर शव की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया गया लेकिन जब शव की शिनाख्त नही हो पाई तो शव का पी एम करवा कर शव को दफन करवा दिया गया था और शव की पहचान के लिए पाली पुलिस के द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे थे इसी दौरान पता चला की दो दिन पूर्व मिला अज्ञात शव ग्राम छटन टोला रोहनिया निवासी ओमप्रकाश बैगा का है जिसकी उम्र 25 वर्ष थी प्राप्त जानकारी के अनुसार दसहरा के दिन घर से अपने शशुराल ग्राम बेली के लिए निकला था जिसके बाद से वह घर नही पहुचा।थाना प्रभारी एम एल मरावी ने बताया की शव को निकलवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और अभी जांच जारी है की आखिर यूवक वहां कैसे पहुचा उसके साथ क्या हादसा हुआ इन सब बातों को लेकर जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने निकल आएंगे उस तहत कार्यवाही की जाएगी