अवैध नशीली सिरफ शहित आरोपी को नौरोजाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम बिरसिंहपुर

अवैध नशीली सिरफ शहित आरोपी को नौरोजाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशीले दवा के अवैध कारोबार की कमर तोड़ने नौरोजाबाद पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए ग्राम बरही बन्ना नाला निवासी प्रिंस गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है उक्त सम्बन्ध में थाना प्रभारी नौरोजाबाद राजेशचंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की सूचना प्राप्त हुई थी की बरही बन्ना नाला का एक युवक अवैध नशीली सिरफ का बिक्री करता है सूचना प्राप्त होते ही रणनीति बनाकर उक्त युवक के घर के बाडी से 79 शीशी अवैध नशीली आनरेक्स सिरफ जप्त की गई है पकड़े गए यूवक प्रिंश गुप्ता के विरुद्ध 20 एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।जानकारी अनुसार आरोपी के पिता ओमप्रकाश गुप्ता पर भी पहले अवैध मादक पदार्थ के विक्रय करने को लेकर कार्यवाही की गई थी सूत्र बताते है की अब पिता के अवैध कारोबार की बागडोर ओमप्रकाश का पुत्र प्रिंश काफी दिनों से चोरी छिपे अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था लेकिन नौरोजाबाद थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा के मुखबरी तंत्र मजबूत होने एवम अवैध नशीले कारोबार की कमर तोड़ती कार्यवाही से क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार पर अंकुश लगा है