पाटन निवासी रवि अशोक ब्रदर्स की जोड़ी जैतहरी पुलिस की नाक में कर रखा दम, मोजर वेयर में अवैध रेत पहुंचाने की जिम्मेदारी उठा रखी दोनों ने - विजय उरमलिया की कलम से

पाटन निवासी रवि अशोक ब्रदर्स की जोड़ी जैतहरी पुलिस की नाक में कर रखा दम, मोजर वेयर में अवैध रेत पहुंचाने की जिम्मेदारी उठा रखी दोनों ने
अनूपपुर - जैतहरी थानांतर्गत पाटन निवासी रवि अशोक ब्रदर्स की जोड़ी इन दिनों रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में सारी हदें लांघते हुए जैतहरी पुलिस की नाक में दम कर रखा है और एक भाई जहां मोटरसाइकिल से रेकी करता दिखाई देता है तो दूसरा आर्टिगा कार क्रमांक DL 80 AS 2910 से पुलिस खनिज और वन विभाग की रेकी यहां से लेकर अनूपपुर थाना बॉडर तक करते है ,इनके द्वारा गोधन से लगातार रेत का अवैध उत्खनन परिवहन कर मोजर वेयर में रेत की अवैध सप्लाई करते है,एक तरफ अवैध उत्खनन और परिवहन तो करते ही है दूसरी तरफ सरकार के राजस्व को बड़ा चूना लगा रहे है और लगातार जैतहरी पुलिस की नाक में दोनो भाइयों न दम कर रखा है अगर कोई सोचे कि चौराहे तरफ इनको पकड़ लिया जाए तो ये महाशय आमगवां तरफ से घूम कर मोजर वेयर पहुंच जाते है मिली जानकारी के मुताबिक विगत महीने भर से ये दोनों बंधु लागातर रेत के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है और इसके बावजूद खनिज विभाग की पकड़ से कोसों दूर है,देखना लाजमी होगा कि क्या जैतहरी पुलिस की नाक में दम करने वाले ये दोनों भाई पुलिस या खनिज विभाग के हत्थे चढ़ते है या फिर इनके अवैध कारोबार इसी तरह पुलिस और खिनज विभाग की आंखों में धूल झोंक कर चलते रहेंगे,मिली जानकारी के मुताबिक इनके पिता पूर्व में भाजपा संगठन के पदों पर रह चुके है जिसके चलते इनके पुत्रों को राजनैतिक संरक्षण लागातर मिल रहा है और इसके चलते ये दोनों लगातार अवैध कामो को अंजाम दे रहे है