पंकज ज्ञानू की जोड़ी जैतहरी में रेत के अवैध उत्खनन परिवहन को दे रही अंजाम 
अनूपपुर - अनूपपुर के जैतहरी में रेत माफिया पंकज,ज्ञानू की जोड़ी लागातर जैतहरी के वार्ड नंबर 15 से होते हुए अनूपपुर तरफ जाने वाली कच्ची सड़क से लागातर विगत दो माह से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को अंजाम दे रहे है और ऐसा भी नही है कि जैतहरी पुलिस की गस्ती टीम को इन दोनों रेत माफ़ियायों के ट्रैक्टर दिखते नही बाकायदा रेत के अवैध उत्खनन कर अंडर ब्रिज की तरफ ट्रैक्टर आते है और पूरे शहर में रेत गिराने का काम करते है पर नगर निरीक्षण में लगी जैतहरी पुलिस को यह ट्रैक्टर क्यों नही दिखते अपने आप मे बड़े सवाल है मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र कोल को तो जानकारी भी होती है या नही पर मिली जानकारी के मुताबिक जैतहरी थाने में पदस्थ विपुल शुक्ला साहब बाकायदा हर हफ्ते ट्रैक्टर रिचार्ज करने का काम करते है और चर्चा है कि इन दिनों शुक्ला जी ही थाने की कमान संभाले हुए है बहरहाल इस पूरे मामले में रेत माफ़ियाओं को संरक्षण देने का आरोप विपुल शुक्ला जी पर लग रहे है अब देखना लाजमी होगा कि क्या ट्रैक्टर पकड़ कर विपुल जी थाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाने का काम करते है या फिर जो जनचर्चा बनी हुई है वो सही साबित होती है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल इन दोनों रेत माफियाओ का रिचार्ज खत्म हो रहा है तो क्या फिर से इनके ट्रैक्टरों को जैतहरी पुलिस रिचार्ज करेगी ये तो कल ही पता चल पायेगा