व्यंकटनगर पुलिस के लिए चुनौती बने तिवारी बंधु,अलान का सीना छलनी करते तिवारी बंधु 
अनूपपुर - अनूपपुर जिले में आज कल चाहे अधिकृत ठेकेदार हो या अनाधिकृत व्यक्ति जिले के दोहन में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा,एक तरफ चचाई,मानपुर में अधिकृत रेत कंपनी एसोसिएट कामर्स माफ़ियायों की तरह अनाधिकृत तरीके से रेत के उत्खनन परिवहन कर रही है तो दूसरी तरफ व्यंकट नगर पुलिस के साथ तिवारी बंधु चोर पुलिस का खेल खेल रहे ही जिसमे अब तक रेत माफिया तिवारी बंधु जीत रहे है ,आज से नही इन तिवारी बंधुओं ने  अपने अपराधों का आतंक मचा रखा है और लगातार रेत का अवैध उत्खनन अलान नदी से कर रहे है साथ ही आपको इन तिवारी बंधुओं के अवैध कारोबार के क्षेत्र में कई जगह अवैध स्टॉक मिल जायेगा देखने को,आज हमने थाना चौंकी व्यंकटनगर अमरलाल यादव जी से बात की तो उनका कहना था कि हमे यहां से वहां पहुंचने में 15 से 20 मिनट लगते है तब तक वो भाग खड़े होते है,व्यंकटनगर क्षेत्र में इन दिनों ये तीन नाम बड़ी चर्चा में है अंकुश तिवारी,अशोक तिवारी,रजनीश तिवारी उर्फ गोलू ये तीनो वो नाम है जो अवैध कारोबार की इबारत हर रात लिखते है पर पुलिस के हाँथ इनके गिरेबां तक नही पहुंचते जो दुर्भाग्यजनक है और ऊपर से चौकी प्रभारी का ये कहना कि हम जब तक पहुंचते हो वो भाग खड़े होते है,अरे साहब आप का काम अपराधियों पर लगाम लगाने का है पर आप की ये बात किसी के गले नही उतरने वाली की जब तक पहुंचते है तब तक वो भाग खड़े होते है भला फिर आप जैसे पुलिस कर्मियों की जरूरत क्या है जब आपको पता है कि अवैध तो कर रहे हैं और सूचना पर जाते भी है तब तक रेत माफिया भाग खड़े होते है अरे साहब एक दिन दो दिन तीन दिन हर दिन अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले तिवारी बंधुओ को पुलिस के कार्य का कितना अंदाज है कि कब पहुंचेगे और भाग खड़े होते है सुना था कानून के हाँथ लंबे होते है पर व्यंकटनगर पुलिस के हाँथ तो लगता है तिवारी बंधुओं के गिरेबां तक पहुंचना ही नही चाहते व्यंकट नगर क्षेत्र के अवैध कारोबार की तस्वीरें हमारे कैमरें में कैद तो हो जाती है और मीडिया वाले तो पहुंच जाते है पर पुलिस और खनिज विभाग के लिए व्यंकटनगर क्षेत्र में रेत माफिया के नाम से मशहूर तिवारी बन्धु आज भी एक बड़ी चुनौती बने हुए है