ट्रेन की ठोकर लगाने से पाली निवासी राजेश उर्फ मुन्ना सिंह की हुई मौत,,रिपोर्ट @राजकुमार गौतम बिरसिंहपुर

ट्रेन की ठोकर लगाने से राजेश उर्फ मुन्ना सिंह की हुई मौत
उमरिया जिले के पाली बस स्टैंड सामीप नया ओवरब्रिज के सामीप ट्रेन की ठोकर लगने से पाली के वार्ड क्रमांक 3 निवासी राजेश उर्फ मुन्ना सिंह की मौत हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार राजेश सिंघ बाजार से अपने घर रेलवे ट्रैक पार कर जा रहे थे उसी समय नौरोजाबाद से सहडोल की ओर मालगाडी से ठोकर लग जाने से मौके पर ही मौत हो गई ।