अनूपपुर जिले में होगा अंडर 18 का ट्रायल 29 नवंबर से
 अनूपपुर - एकलव्य क्रिकेट कोच भारत गुप्ता ने  जानकारी देते हुए बताया की इंटर डिस्ट्रिक्ट 18 ट्रायल जो की अनूपपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा कराया जाना है जिसकी जानकारी अध्यक्ष अजय मिश्रा जी एवं सचिव विनय सिंह ने दी और क्रिकेट खेलने वाले बच्चों से इस मे भाग लेने की अपील की है,दरसल जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देते हुए जिले के एकलव्य क्रिकेट एकेडमी के कोच भरत गुप्ता ने बताया कि  29/11/2024 को अनूपपुर के स्टेडियम में अंडर 18 का सुबह 10:30 से ट्रायल होना सुनिश्चित हुआ है जो बच्चे क्रिकेट में अपनी रुचि रखते हो उनके आगे बढ़ने के लिए ये बहोत ही अच्छा प्लेटफार्म है अपने खेल का प्रदर्शन कर आगे का रास्ता तय कर सकते हैं और अपने जिले ओर अपने माता पिता वा अपना नाम रोशन कर सकते  है कोच भरत गुप्ता ने बताया कि हाल ही में 15 के ट्रायल में उमरिया में हुए मैच में अच्छा प्रदर्शन कर कई बच्चे अपनी जगह बना चुके है और अब वो आगे की सीढ़ी चढ़ अपने जिले का नाम रोशन करने के लिए तैयार है  क्रिकेट को बढ़ावा देते हुए कोच भरत गुप्ता ने उन सभी बच्चों को आमंत्रित किया है जो बच्चे क्रिकेट में रुचि रखते है वो एकलव्य क्रिकेट एकेडमी आए और ओर 18 के ट्रायल में अपना खेल का जौहर दिखा कर अपनी जगह सुनिश्चित करें ,जिले में जरूरत है कि कुछ समाज सेवी संस्थाएं आगे आये और क्रिकेट को बढ़ावा देने में सहयोग करें तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी खेल कूद को बढ़ावा देने में तत्पर तो नजर आता है पर क्रिकेट के मामले में थोड़ा बेहतर करने की जरूरत है ताकि क्रिकेट खेलने वाले बच्चों को खेलने के लिए अच्छा माहौल तैयार किया जा सके जो अभी जिले में देखने को नही मिल रहा जिसकी जरूरत अतिआवश्यक है सब को कदम से कदम मिला कर चलने की आवश्यकता नजर आ रही है