अनूपपुर : उप पुलिस महानिरीक्षक सविता सुहाने ने ऑपरेशन अभिमन्यु एवं हम होगे  कामयाब के तहत दी जानकारी 


अनूपपुर / जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए प्रशासन "हम होंगे कामयाब" जागरूकता अभियान चला रहा है। इसकी शुरुआत 25 नवंबर से हो चुकी है जो 10 दिसंबर तक चलेगी। 27 नवम्बर को शहडोल जोन की उप पुलिस महानिरीक्षक सविता सुहाने द्वारा शासकीय हाई सेकेंड्री स्कूल अमरकंटक मे छात्र छात्राओं को ऑपरेशन अभिमन्यु एवं हम होगे  कामयाब के तहत जानकारी दी गई है  उनके द्वारा बताया गया की 'हम होंगे कामयाब' पखवाड़ा अभियान 16 दिनों तक चलेगा। जिला, विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन हों रहा है । अभियान के दौरान जेंडर संवेदनशीलता और जेंडर आधारित मुद्दों पर जागरुकता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है   जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, 1098, ईआरएस 112 और शी-बॉक्स पोर्टल के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हैश टैग और सूचनात्मक सामग्री का उपयोग करके जागरूकता फैलाई जा रही है

साथ ही ऑडियो विजुअल क्रिएटिव विकसित करके वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, तथा घरेलू हिंसा बाल विवाह जैसे अधिनियमों पर कानूनी जागरूकता हेतु सोशल मीडिया पर ट्वीट/इन्फोग्राफिक्स जैसी गतिविधियां की जा रही है |