सोलर स्ट्रीट लाइट घोटाले का मास्टर माइंड उमेश ट्रेडर्स,आखिर बिना किसी निविदा के कैसे लग गई 15 हजार की लाइट 60 से 70 हजार में ,किसने दी अनुमति,करोड़ो का घोटाला,अगले एपिसोड में किस पंचायत से कितना भुगतान पूरा बहीखाता  
अनूपपुर - अनूपपुर जिले की पंचायतों में कब भ्रष्टाचार हो जाता है इसकी भनक जिम्मेदारों को तब लगती है जब खबरें सामने आती है और अब जो भ्रष्टाचार सामने आया कई लाखों में नहीं करोड़ों में है ,उमेश ट्रेडर्स ग्राम गोडारु रेउसा के उमेश शर्मा का बताया जा रहा है उमेश ट्रेडर्स के नाम से जनरेट की गई वेंडर आईडी 2402150 जिसमे मोबाईल नंबर बैतूल के किसी टेलर का डाला गया है 
उमेश शर्मा भाजपा नेताओ के संपर्क में रहने वाला व्यक्ति बताया जा रहा है और सत्ता के संरक्षण में सारे नियम कानून ताक पर रख इस तरह के अनैतिक तरीके से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है हम आपको बता दे की जिस पंचायत के सचिव ने इस पूरे भ्रष्टाचार में भुगतान करने में असमर्थता जाहिर की उसको लगातार उक्त वेंडर के द्वारा धमकिया दिलवाई गई की तुम्हे पंचायत में रहना है की नहीं जिसके साक्ष्य भी हमारे पास मौजूद है यहाँ तक की बड़े बड़े नेताओं मंत्रियों के मार्फत पेमेंट करने का दबाव बनवाया गया इसका मतलब यह है की यह वेंडर सत्ता का रसूख रखता है और सत्ताधारी नेता इसको लूटने की खुली छूट दे रखी है 

किसने दी अनुमति,बिना निविदा,बिना जनपद अनुमति के कैसे लगी स्ट्रीट लाइट
अनूपपुर जिले की चारो जनपद जिसमे अनूपपुर, कोतमा,पुष्पराजगढ़, जैतहरी के कई ग्रामपंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट नियम विरुद्ध तरीके से लगाई गई और इसका ऊर्जा विभाग के स्पेसिफिकेशन के आधार पर क्रय कर ली गई और pwd रीवा का उपयंत्री इस कार्य का मूल्यांकन कर भुगतान करवा लिये, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पूरे खेल में जनपद के एसडीओ,उपयंत्री,ईई की भूमिका भी संदेहास्पद है उमेश टेडर्स ने सडयंत्र रचते हुए कई लाखों के भुगतान करा लिए इस मे कहीं न कहीं कई सवाल खड़े होते है
ए एस टीएस किसने किया
मिली जानकारी के मुताबिक सोलर स्ट्रीट लाइट के ए एस टीएस न तो जनपदों से हुए न जिला पंचायत से तो फिर आखिर किसने किया और किसके मूल्यांकन से इनके भुगतान हो गये अपने आप मे सवालिया निशान खड़े करता है

जनपद सीईओ ने लिया संज्ञान
जब इस पूरे भृष्टाचार की जानकारी जनपद पुष्पराजगढ़ के सीईओ गणेश पांडेय को लगी तो उनके द्वारा   प्रथम दृष्टीय यह पाया गया कि उक्त खरीदी नियम विरुद्ध की गई है जो कि क्रय भंडारण नियमो की अनदेखी करते हुए नियम विरुद्ध खरीदी की गई है और इसके चलते अभी चार ग्राम पंचायतों को नोटिश तलब कर 2,12,2024 को लिखित में जवाब मय खरीदी संबंधी दस्तावेजो के साथ पेशी नियत की गई है जिसमे ग्राम पंचायत मोहन्दी,करौंदा टोला,खजुरवार,बिलासपुर, को जवाब तलब किया गया है जबकि पर्सेलकला, अमगवां जैसी और कई पंचायत है जहां इस भृष्टाचार को अंजाम दिया गया है साथ ही जिले के अन्य जनपदों के सीईओ कब इस मामले को संज्ञान लेते है देखना लाजमी होगा

इनका कहना है
मुझे जिन पंचायतों के बारे में जानकारी लगी है हमने दस्तावेज मंगवाये है प्रथम दृष्टया मामला नियम विरुद्ध खरीदी का है जो भी गलत पाया जायेगा कार्यवाही की जायेगी

गणेश पांडेय सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़

जो जिसको करना हो कर ले मैं ऐसे ही काम करता हूँ और देखता हूँ कौन रोक लेता है 
उमेश शर्मा ,वेंडर उमेश ट्रेडर्स

अभी मुझे करपा जाना है कार्यक्रम है आप कार्यालय में जानकारी दे दीजिए मैं दिखवा कर अगर गलत तरीके से खरीदी की गई है तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी
तन्मय वशिष्ट सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर