पंचायती राज में अनूपपुर पंचयतों का सबसे बड़ा घोटालेबाज निकला उमेश ट्रेडर्स सोलर स्ट्रीट लाइट से लेकर निर्माण कार्यों में भारी भृष्टाचार कब होगी कार्यवाही ? - विजय उरमलिया की कलम से

पंचायती राज में अनूपपुर पंचयतों का सबसे बड़ा घोटालेबाज निकला उमेश ट्रेडर्स सोलर स्ट्रीट लाइट से लेकर निर्माण कार्यों में भारी भृष्टाचार कब होगी कार्यवाही ?
अनूपपुर - अनूपपुर जिला पंचायत अतंर्गत आने वाली चारों जनपद कोतमा ,अनूपपुर ,पुष्पराजगढ़ ,जैतहरी में घोटाले को लगातार अंजाम देने वाली उमेश शर्मा निवासी ग्राम गोडारु रेउसा की फर्म उमेश ट्रेडर्स पूरे जिले भर की पंचायतों को भृष्टाचार करने सबसे मुफीद जगह चुन चुका है और हमारी जो अब तक की जानकारी में सामने आया है इस फर्म को 2022 से लेकर अभी तक करोड़ों रुपये के भुगतान किये गए जिसमे निर्माण कार्यों के नाम पर और यह फर्म तब चर्चा में आई जब सोलर स्ट्रीट लाइट के नाम पर बड़ा भृष्टाचार को अंजाम देने लगा इस फर्म के द्वारा जो सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई हमने सोलर स्ट्रीट लाइट के जानकारों से संपर्क किया तो किसी ने आठ से दस हजार लागत बताई तो किसी ने बारह से पन्द्र हजार मगर इस फर्म ने बाजारू कीमत से कई गुना अधिक कीमत पर सोलर स्ट्रीट लाइट पंचायतों में सचिव सरपंचो पर राजनैतिक दबाव बना कर लगाया जबकि इतने बड़े काम की एक निविदा तक जारी नहीं हुई और न ही जनपद से लेकर जिला पंचायत तक इस कार्य से सम्बंधित कोई वर्क आर्डर जारी किये गये और सबसे बड़ी हैरानी की बात है कचड़ा गाड़ी जिसकी कीमत दो से ढाई लाख तक है उसकी खरीदी जैम पोर्टल से की गई तो फिर सोलर स्ट्रीट लाइट किसी ठेकेदार से कीमत से कई गुना ज्यादा में क्यों लगवाई गई
कहाँ कहाँ निर्माण कार्यों और सोलर स्ट्रीट लाइट के नाम पर हुए भुगतान
कटकोना 169205 ,169205 ,168957 ,112555 ,बेलिया छोट 4999968 ,बिलासपुर 93914 ,93914 ,93914 ,93914 ,93914 ,93914 ,93567 ,94794 ,85414 , 85414 ,गोडारु - 20100,13500, ,पर्सेलकला - 214633 ,86094 ,86094 ,198970 ,खमरौध - 28000,201700,201999,104999,अमगंवां - 63696 ,200000 ,200000 ,200000 ,54366,199990,199000,98134,198000, ,सिलपुर - 11200,18000,21000,6000 ,उरतान - 36000,30000,29000,129000,96000,20000 ,पाली - 14500,104400,95600,135315 - साजाटोला - 100649, बसखली - 163200,89975,विचारपुर -25000,51200,15600 उमरदा - 104734,102000,102990,105000,गोडारु - 12000,136748,113204,रेउसा -5000,19552,19552,19552,19552,22330,टेंघा -100000,55000,8000,8000,8000,8000 ये भुगतान महज पंचायत दर्पण के है इसके आलावा जाँच में सामने आएगा की और किस किस मद से कितने का भुगतान हुआ पर भुगतना की जाँच शक में है और इनको जिन कामो का नाम पर भुगतान किये गए चारो जनपद पूरे कामो की जाँच करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें और ब्लैक लिस्टेड किया जाये
सोलर स्ट्रीट लाइट खरीदी मामले में कई तरह की अनियमिततायें सामने आई है जो ये बताती है की नियम विरुद्ध तरीके से इस कार्य को अंजाम दिया गया है मार्केट से अधिक कीमत पर सोलर लाइट लगाने वाले कि विरुद्ध जो हमे सूत्रों से जानकारी मिली है जिला पंचायत के सीईओ तन्मय वशिष्ट शख्त नजर आए और अधिकारियों को इसकी समुचित जांच के निर्देश दिए है ताकि इस घोटाले का सच सामने आ सके