राजेन्द्रग्राम अचलपुर बंटी उर्फ प्रकाश जायसवाल जुआड़ियों का निकला सरदार राजेन्द्रग्राम पुलिस को नही है भनक ?- विजय उरमलिया की कलम से

राजेन्द्रग्राम अचलपुर बंटी उर्फ प्रकाश जायसवाल जुआड़ियों का निकला सरदार राजेन्द्रग्राम पुलिस को नही है भनक ?
अनूपपुर - राजेन्द्रग्राम के अचलपुर में आज कल बामन परी का खेल शबाब पर है और इसका सरदार प्रकाश जायसवाल उर्फ बंटी है मिली खबर के मुताबिक इन दिनों राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत प्रकाश जायसवाल का गिरोह जुआँ फड के संचालन में मशहूर है मिली जानकारी के मुताबिक लाखों का फड रोजाना सजता है और इस जुएं फड में अमरकंटक से लेकर अनूपपुर बुढार अमलाई तरफ के जुआड़ियों का जमघट लगता है और प्रकाश लगातार राजेन्द्रग्राम पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा है और लगातार कई हफ्तों से जुएं के फड का संचालन कर रहा है
सूत्रों की माने तो अचलपुर इन जुआड़ियों के लिए इन दिनों सबसे सुरक्षित जगह बनी हुई है चूंकि राजेन्द्रग्राम पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि जब तक अचलपुर पहुंचे तब तक जुआड़ियों का सक्रिय नेटवर्क को खबर आग की तरह पहुंच जाती है हालांकि पुलिस चाहे तो क्या नही कर सकती पर दुर्भाग्य जनक तो यह है कि या तो राजेन्द्रग्राम पुलिस को इसकी जानकारी नही है या फिर जानकारी होने के बावजूद कार्यवाही न कर पाना पुलिस के कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े करता है
हमने इस पूरे मामले में राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े से बात करने का प्रयास किया पर कई बार प्रयास करने के बावजूद फोन या तो बिजी जाता रहा या रिंग जाने पर फोन उठा नही