ग्राम पंचायत सचिव को नहीं है शासन का डर,ग्राम पंचायत का संचालन अपने मनमानी तरीके से करने का प्रयास,,रिपोर्ट @ दीपक कुमार गर्ग

ग्राम पंचायत सचिव को नहीं है शासन का डर,ग्राम पंचायत का संचालन अपने मनमानी तरीके से करने का प्रयास
एक ओर जहां मध्य प्रदेश शासन के द्वारा अपने कार्यकाल के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष में जनकल्याण अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर में किया जा रहा है जिसमें सचिव व ग्राम रोजगार सहायक को पंचायत स्तर पर अपना प्रतिनिधि नियुक्ति किया है जिनके द्वारा शासकीय के योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राहीयों को उसे योजनाओं का लाभ मिल सके जिसके लिए वह पात्रता रखते हैं लेकिन इसके विपरीत कुछ ग्राम पंचायत में सचिव अपने आप को सर्वोसर्व मान कर अपनी मनमानी बेधडक रूप से जारी है
*क्या है मामला*
शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत करकी निवासी मीरा बैगा ने बताया कि मैने कई प्रधानमंत्री आवास के संदर्भ में ग्राम पंचायत सचिव से बात करने की कोशिश की तो सचिव क सिर्फ एक ही जवाब है कि आप ग्राम पंचायत करकी की निवासी नहीं हो जबकि इसके विपरीत मीरा बैगा के समस्त सरकारी दस्तावेज (आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आई.डी नंबर) में मीरा बैगा का पूरा पता और घर का पता ग्राम पंचायत करकी में दर्ज है अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर ग्राम पंचायत के सचिव किसके बल में समस्त सरकारी दस्तावेज को ताक में रखकर के अपनी मनमानी कर रहे है