आखिर रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट के बिना संलिप्तता के कैसे चोरी करने ट्रक अंदर पहुंचे,प्रबंधन अपनी संलिप्तता छुपाने में जुटा 
अनूपपुर - रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट कोल माइंस के प्रबंधकों पर सवालिया निशान तब खड़े हुए जब बीते दिनों दो ट्रक कोयला चोरी करने सीधे खदान में उस जगह पहुंच गये जहां से गाड़ियों में कोयला लोड होता है और यहां कुछ न कुछ ऐसा हुआ कि मामला लीक हो गया और गाड़ियों में कोयला लोड कर कोयला माफिया निकल पाते बात बाहर गलियारे में आ गई और जब खान प्रबंधन की संलिप्तता की पोल खुलती उससे पहले प्रबंधन ने चालकी पूर्वक पुलिस को इत्तला कर दोनों ट्रकों को अमलाई पुलिस को सुपुर्द कर दिया इस मामले में अमलाई पुलिस ने  ट्रक क्र. MP-16 H-1317 के चालक एवं मालिक सोभन यादव निवासी गोहपारू एवं CG-10 BP-5166 के चालक मालिक राजीव रंजन निवासी छिल्पा के विरूद्द अपराध धारा 303 (2), 62, बी एन एस का घटित करना पाये जाने से अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया हमने इस पूरे मामले में घटना दिनांक को cif के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया पर उनके द्वारा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया गया तो दूसरी तरफ इस प्रोजेक्ट के टेक्निकल इंस्पेक्टर जितेंद्र पांडेय से हमने लगातार फोन पर बात करने का प्रयास किया पर साहब ने फोन उठाना लाजमी नही समझा सूत्रों की माने तो जहां पर cisf की सुरक्षा,कालरी के सिक्युरिटी की व्यवस्था ,प्रबंधन के जिम्मेदारों की मौजूदगी के बावजूद खदान के अंदर गाड़ी ले कर ये गाड़ी मालिक बिना प्रबंधन के मिली भगत के पहुंच ही नही सकते और पता नही इससे पहले कितने ट्रक कोयला इसी तरीके से पार करवाया गया हो अपने आप मे सवालिया निशान खड़े करता है

अमलाई पुलिस की कार्यवाही

फरियादी अखिलेश्वर मिश्रा पिता के. एन. मिश्रा उम्र 56 साल निवासी अमराडंडी वार्ड न. 12 पंकजनगर थाना अमलाई जिला शहडोल (म. प्र.) मो. न. 9109438253 का थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट लेख कराया कि मै रामपुर बटुरा ओ. सी.एम. मे सुरक्षा निरीक्षक के पद पर पदस्थ हूँ।

आज दिनांक 24.12.24 को सुबह 08.00 बजे से 04.00 बजे तक डियूटी मे था सुबह करीब 07.00 बजे मुझे टेकनिकल स्पेक्टर जितेन्द्र पाण्डेय के माध्यम से सूचना मिला कि कल दिनांक 23/24.12.24 के रात्रि 01.00 बजे दो ट्रक जिनका नम्बर MP-16 H-1317 एवं CG-10 BP- 5166 है जिनके ड्राइवर माईन बेरियर से होते हुये खदान के अन्दर घुस आये थे जो गलत गेट से घुसे है। जो खदान से कोयला यार्ड से कोयला चोरी करने के प्रयास मे थे। खदान मे रात्रि डियूटी माईनिग सरदार सुनील यादव थे जिनके व्दारा ट्रक क्र. MP-16 H-1317 के ड्राइवर सोभन यादव एवं CG- 10 BP-5166 के चालक राजीव रंजन नाम के है उनसे पूछे कि ट्रको का लोड पर्ची कहां है तो कुछ लोडिग पर्ची नही दिखाये है दोनो ट्रक कोयला यार्ड के पास खड़े है। फिर मै इसकी सूचना रामपुर बटुरा ओ पी एम के खाँन प्रबंधक अर्जुन पी जोड को मोबाइल से दिया हूँ तथा घटना के संबंध मे अमित सिह (aso), अलग सिह नेताम (sisf cc), जानकारी व खदान के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बताकर रिपोर्ट करने आया हूँ कार्यवाही की जाये फरियादी की रिपोर्ट पर ट्रक क्र. MP-16 H-1317 के चालक सोभन यादव निवासी गोहपारू एवं CG-10 BP-5166 के चालक राजीव रंजन निवासी छिल्पा के विरूद्द अपराध धारा 303 (2), 62, बी एन एस का घटित करना पाये जाने से अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया।

इनका कहना है
हमे कालरी के सुरक्षा निरीक्षक से जानकारी दी गई थी जिसमे हमने तत्काल कालरी क्षेत्र से दो ट्रक जप्त किये उनसे संबंधित दस्तावेज मांगे गये जो उपलब्ध नही कराये गये हमने मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरु कर दी है

जेपी शर्मा थाना प्रभारी अमलाई