बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के  विरुद्ध अपमान जनक टिप्पणी पर कांग्रेस जनों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की 

अमरकंटक । माँ नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर अमरकंटक के सर्किट हाउस तिराहे पर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पुष्पराजगढ़ विधायक श्री फुन्देलाल सिंह मार्को जी के उपस्थिति में देश के ग्रहमंत्री अमित शाह जी द्वारा  बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के लिए अपमान  टिप्पणी के  विरोध में अमरकंटक कांग्रेस जनों ने नारे बाजी कर अमित शाह जी के इस्तीफा की मांग की तथा भारत का संविधान पत्र‌ वचन के साथ गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा की संविधान और दलित विरोधी मानसिकता के खिलाफ आज मंगलवार 24- 12- 24 को अमरकंटक कांग्रेस जनों ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की । इस अवसर पर उपस्थित पुष्पराजगढ़ विधायक  श्री फुन्देलाल सिंह मार्को जी , नगर परिषद् अध्यक्ष पार्वती सिंह जी , उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम जी , अमरकंटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनंजय तिवारी , मंडलम अध्यक्ष श्यामलाल सेन ,   शक्ति शरण पांडेय , जोहन लाल चंद्रवंशी , देवानंद खत्री , श्रीमती बिमला दुबे , सुनीता सिंह , शिव प्रसाद गौतम , विनायक  द्विवेदी , बीरू तंबोली एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित होकर  नारेबाजी में बाबा साहब के सम्मान में कांग्रेस मैदान में तानाशाही नहीं चलेगी गृह मंत्री होश में आओ होश में आओ का नारा लगाकर उनके इस्तीफ़े की मांग की गई । विधायक जी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी संविधान निर्माता हैं , गरीबों ,  दलितों , हरिजन , आदिवासियों के मसीहा हैं उन्हें लोग भगवान की तरह मानते और पूजते हैं । उनके खिलाफ की गई टिप्पणी बर्दाश्त के बाहर है । उनसे ऊपर कभी कोई हो नहीं सकता । बाबा साहब जी का दलित हरिजन आदिवासियों पर बहुत बड़ा उपकार है । उनकी विरोधी टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करते है ।