अमझोर में सीजन - 5 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

दिनांक 25 दिसंबर 2024 से ग्राम पंचायत अमझोर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में विगत वर्षों की तरह अमझोर प्रीमियम लीग संस्करण - 5 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई।जिसमे अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत अमझोर के सरपंच श्री कमलेश सिंह कवर जी,पूर्व उप सरपंच व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री चंद्रमा प्रसाद तिवारी जी,भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बीरेंद्र पाण्डेय जी,लैंप्स प्रबंधक श्री रामभुवन तिवारी जी,जिला महिला मोर्चा की मंत्री श्रीमती शीला तिवारी जी,भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील तिवारी जी,अमृत विद्या पीठ के संचालक श्री जे .पी. द्विवेदी जी,मंच संचालन कर रहे श्री दिवाकर तिवारी जी युवा भाजपा नेता शैलेश गुप्ता,नीलू त्रिपाठी ,सतीश तिवारी एवं विकास तिवारी जी आदि के साथ क्रिकेट आयोजन समिति अतुल तिवारी जी के पूरी टीम तथा सभी ग्राम वासियों, खिलाड़ियों की उपस्थिति में मां भारती को पुष्प,द्वीप प्रज्वलित कर मैदान में फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय उपरांत खेल का शुभारंभ किया गया खेल प्रारंभ के पूर्व अतिथियों ने बॉलिंग श्री बीरेंद्र पाण्डेय ने की एवं बैटिंग क्रमशः सरपंच श्री कमलेश सिंह जी,चंद्रमा तिवारी जी, रामभुवन तिवारी जी,सुशील तिवारी जी एवं श्रीमती शीला तिवारी जी ने की।