*पुलिस लाइन अनूपपुर मे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई* @रिपोर्ट - अनीश तिगाला

*पुलिस लाइन अनूपपुर मे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई*
@रिपोर्ट - अनीश तिगाला
अनूपपुर / रक्षित केंद्र अनूपपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी की उपस्थिति में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर माननीय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रभारी रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे, व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे |
बता दे कि डॉ. सिंह ने 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली है। मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक लगातार 10 साल तक भारत के प्रधानमंत्री थे।
साल 2004 से 2014 तक दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे थे और भारत के बड़े अर्थशास्त्रियों में उनकी गिनती होती थी। उन्होंने चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय और ग्रेट ब्रिटेन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी। उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी। मनमोहन सिंह को हमेशा अपने सरल और शांत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा।