वर्ष की पहली तारीख को हजारों श्रद्धालुओं ने की नर्मदा मैया का दर्शन ,अमरकंटक में  श्रद्धालु ,पर्यटक वर्ष की विदाई और आगमन का  खूब उठाए आनंद   

अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली /पवित्र नगरी अमरकंटक में वर्ष की समाप्ति पूर्व ही सप्ताह भर से यात्रियों की संख्या में दिन प्रति दिन इजाफा होते देखा जा रहा था । साल का अंतिम मास और नए वर्ष के प्रारंभिक चरण में अमरकंटक क्षेत्र में  पर्यटक , श्रद्धालु , तीर्थयात्री , परिक्रमावासी सहित अनेक प्रदेश के आगंतुक लोग पतित पावनी मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली /पवित्र नगरी क्षेत्र पर लोगों का आगमन भारी संख्या पर हुआ । नए वर्ष के आरंभ में ही प्रातः ०४ बजे से लोग सोनमूड़ा , माई की बगिया , धरमपानी , सनराइज प्वाइंट आदि अनेक जगहों पर सूर्य के उदय का दृश्य देखने हेतु बच्चे , महिला , पुरुष , वृद्ध सभी आतुर रहे । सुबह सुबह ही पहाड़ों के किनारे जंगलों के बीच पहुंच आग जलाकर आनंद भी ले रहे थे जब सूर्योदय के उदय होने पर लोग एक झलक पाने की उत्सुकता और अपने मोबाइल कैमरों में फोटो , सेल्फी तस्वीर निकाल कर आनंदित हुए और जोश के साथ सब ने कहा हैप्पी न्यू ईयर २०२५ / 
श्रद्धालुजन सुबह नर्मदा स्नान बाद पूजन अर्चन कर मंदिर पहुंच मां नर्मदा जी का दर्शन किए । मंदिर दर्शन हेतु लंबी लंबी कतारो में  लोगो को देखा गया । मंदिर प्रांगण क्षेत्र का लोगो ने भ्रमण कर सभी जगह माथा टेका । आए हुए श्रद्धालु , पर्यटक या अन्य लोग  अमरकंटक क्षेत्र के अनेक स्थलों का भी भ्रमण कर आनंदित हुए । किसी अप्रिय घटना न हो इसके लिए शासन प्रशासन की पूरी नजर इस ओर बनी हुई थी । नए वर्ष के आगमन पर अमरकंटक में हजारों की संख्या में लोग पहुंच कर आनंदित हुए । यहां पर होटल , आश्रम , धर्मशाला लगभग पूरे भरे हुए नजर आए । अमरकंटक की सुहानी  ठंडक भी पर्यटकों का मन मोह रहा थी । लोग ठंड के साथ नए वर्ष का पूरा आनन्द लेना चाह रहे थे । इस अवसर पर कोई व्यवधान आड़े नहीं आया ।