सरस्वती उच्च0 माध्य0 विद्यालय अनूपपुर स्काउट गाइड को मिला प्रथम स्थान।

सरस्वती उच्च0 माध्य0 विद्यालय अनूपपुर स्काउट गाइड को मिला प्रथम स्थान।
अनूपपुर सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्यालय को जिले के अंतर्गत जिला पुलिस परेड बल के साथ गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जूनियर समूह में स्काउट दल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।ज्ञात हो कि जिला पुलिस दल,एन. सी.सी. होमगार्ड,महिला पुलिस बल के साथ -साथअभ्यास किया।गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आज प्रातः 7:30 बजे विद्यालय में आयोजित हुआ।ध्वजारोहरण संस्था के व्यवस्थापक श्री आदर्श दुबे जी ने किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी,सदस्य, अभिभावक,भैया/बहिन,गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भैया /बहिनों ने घोष दल के साथ शारीरिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई जिसमें मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। जिले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय की 35 बहिनों ने अपनी प्रस्तुति दी।व्यवस्थापक जी ने अपने आशीर्वचन में संविधान के निर्माताओं,नागरिक कर्तव्य,तथा उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलकर देश के श्रेष्ठ नागरिक बनने का आह्वान किया।विद्यालय के प्राचार्य श्री सतीशचंद्र सिंह जी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय तक प्रभातफेरी नारों के गूँज के साथ निकाली गई।मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।