कल्याणिका में शान से फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, रंगारंग कार्यक्रम ने जीता दर्शकों का दिल
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ -  स्थानीय कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन, पटना में 76 वाँ गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूल प्रांगण में सलामी गारद के निरीक्षण और बच्चों के मार्चपास्ट के साथ प्राचार्य श्री जितेन्द्र निगम ने तिरंगा फहराया। इसके पश्चात देशभक्ति से पूर्ण नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये, जिसमें बड़ी संख्या में पालक, पत्रकार, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
                 स्कूल परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यअतिथि श्री लालता प्रसाद मोगरे और विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव रहीं। अतिथि द्वय व मां सरस्वती की प्रतिमा में पूजन अर्चन और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रमों की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री निगम ने कहा कि भारत त्यागी और बलिदानियों का देश है, जिन शहीदों की शहादत से देश को आजादी मिली मैं उन सभी को नमन करता हूं। देश के संविधान ने गर्व और गरिमा के साथ जीने का अधिकार दिया। इन राष्ट्रीय पर्वो को सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि देशभक्ति के जज्बे और संकल्पित होकर मनाया जाये कि हम देश की एकता ,अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखेंगे। कार्यक्रमों की श्रृंखला में सरस्वती वंदना,  शिक्षिका अंकिता तिवारी द्वारा निर्देशित नर्मदाष्टक पर नृत्य, आरती देवांगन व सारिका पांडे द्वारा निर्देशित वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नृत्यनाटिका, प्रेरणा सिंह द्वारा निर्देशित देश की उपलब्धियों पर कव्वाली, शीतल कौरव द्वारा निर्देशित  योग पर आधारित नृत्य, नीलिमा सिंह द्वारा निर्देशित मोबाइल के अतिशय प्रेम व दुरुपयोग पर नन्हें बच्चों का गीतों पर आधारित नृत्य, यास्मिना परवीन, तरन्नुम द्वारा निर्देशित प्रि प्राइमरी के बच्चों का मनमोहक नृत्य, और मेरी मैडम व नवीन दुबे निर्देशित गीत संदेशे आते हैं कि संगीतमयी प्रस्तुति ने जमकर दर्शकों की तालियां लूटी। विद्यालय की छात्र छात्राओं की मनमोहक, नयनाभिराम प्रस्तुतियों ने तेज धूप में भी दर्शकों को बंधे रखा। कार्यक्रम के बीच में सीनियर ब्वॉयज क्रिकेट की विजेता टीम और सीनियर गर्ल्स खो खो टीम को  पत्रकारों द्वारा शील्ड और मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया
               कार्यक्रम में विशेषरूप से प्राचार्य जितेंद्र निगम, कृषि वैज्ञानिक संदीप चौहान,स्कूल के समस्त स्टाप मीडियाजगत के मीडिया कर्मी राजन सिंह,अजय जायसवाल,आशुतोष सिंह,पूरण चंदेल,अरुणपाल्,ज्ञानचंद जायसवाल मौजूद थे