भालूमाड़ा पुलिस ने जुआ मे मात्र 1670 रुपए की जप्ती?🤔

भालूमाड़ा पुलिस ने जुआ मे मात्र 1670 रुपए की जप्ती?🤔
अनूपपुर / पुलिस अधीक्षकअनूपपुर मति उर -उर-रहमान के निर्देशन मे, व अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा ग्राम भाद में रेड कार्यवाही कर चार लोगों से 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये । जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व मात्र 1670 रूपये जप्ती से भालुमाडा पुलिस पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न खड़े हो रहे हैं?
आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र 38/2025 धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
जप्त शुदा मशरूका - तास के 52 पत्ते एवं नगदी 1670 रुपये ।
नाम आरोपीगण- 01. विनय कुमार चौधरी पिता दद्दी चौधरी उम्र 28 वर्ष नि. भाद,
02. पिन्टू केवट पिता सुदामा केवट उम्र 28 वर्ष नि. भाद,
03. दयाराम केवट पिता गोविंद केवट उम्र 30 वर्ष नि. निमहा एवं
04. आशुतोष मिश्रा पिता रामसंत मिश्रा उम्र 30 वर्ष निवासी निमहा