गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शा.महाविद्यालय कोतमा में वार्षिकोत्सव का आयोजन

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शा.महाविद्यालय कोतमा में वार्षिकोत्सव का आयोजन
कोतमा। दिनांक 26.01.2025 को शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर "श्रद्धा के दीप" सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के साथ-साथ महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष हनुमान गर्ग के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मां सरस्वती के कर-कमलों में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । दीप- प्रज्वलन में महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष हनुमान गर्ग, प्राचार्य डॉ. व्ही. के. सोनवानी, जनभागीदारी समिति के सदस्यगण, कार्यक्रम प्रभारी सह-प्रभारी एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण सम्मिलित हुए। इसके उपरांत कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानित अतिथियों का सम्मान किया गया। सम्मान के बाद महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस और वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया गया। महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में एकल गीत, समूह गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य और भाषण इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. व्ही.के.सोनवानी का का उद्बोधन हुआ। प्राचार्य द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों और अधो-संरचना की जानकारी प्रस्तुत की गई। सामाजिक कार्यकर्ता विजय शुक्ला द्वारा भारत की वर्तमान एवं पुरातन व्यवस्था पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। जनभागीदारी अध्यक्ष हनुमान गर्ग ने अपने उद्बोधन में शैक्षणिक गतिविधियों, खेल-विधाओं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम की अगली कड़ी में भारतीय ज्ञान-परंपरा के अंतर्गत शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों एवं वर्ष में खेल गतिविधियों में राज्य एवं अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, और विश्वविद्यालय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति-पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में कार्यक्रम प्रभारी डॉ. श्री कान्त मिश्र ने आभार प्रदर्शन किया। डॉ. प्रवीण यादव ने कार्यक्रम सह-प्रभारी के रूप में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन महिमा श्रीवास बीएससी द्वितीय वर्ष, सुहानी पाठक बीएससी प्रथम वर्ष एवं प्रतिमा चौहान बीएससी द्वितीय वर्ष द्वारा रसायन शास्त्र के सहा. प्राध्यापक मो. मोबीन के मार्गदर्शन में किया गया । उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 300 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक बी. लकड़ा, डॉ. अनीता तिवारी, डॉ. गिरेंद्र शर्मा, जे लकड़ा, डॉ. आकांक्षा पांडेय, डॉ. राज कुमार रैदास, डाॅ. सुरेश चौधरी, डॉ. चेतना शर्मा, डॉ. अमित निगम, कृति मरावी, राकेश गर्ग एवं रंजनासिंह बघेल एवं समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाॅफ ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।