शेख नियाजुद्दीन निवासी गोविंदा,चिटफंड कंपनी का मास्टर माइंड,लोगों की गाढ़ी कमाई लूट बिलासपुर में हुआ शिफ्ट,शिकायतों के बाद नही हुई कार्यवाही 
अनूपपुर - इन दिनों जिले के कोतमा क्षेत्र के गोविंदा,लाहसुई,जमुना,भालूमाड़ा,एवं आसपास के इलाकों में एक गिरोग सक्रिय है जो लोगों कें पैसे डबल करने का झांसा दे कर उनकी खून पसीने की कमाई को लूट रहे है ,इस पूरे गिरोह का जो सबसे बड़ा शातिर खिलाड़ी सामने आया है वो शेख नियाजुद्दीन और उसका भाई शेख निजाम्मुदिन दोनों भाइयों ने मिल कर लोगों के करोड़ों रुपये  फर्जी कंपनी रॉयल रिच फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ये कहते हुए करोड़ों रुपये डूबा दिए की अगर कंपनी नही देगी तो हमारी जिम्मेदारी है पैसे वपास करने की और इसी तरह कई लोगों को झांसा दे कर करोड़ो रूपये लगवा दिए और अब जब लोग पैसे मांग रहे है तो जान से मारने की धमकी देता है और इस पूरे घटना की शिकायत पीड़ितों ने कोतमा थाने,पुलिस अधीक्षक कार्यालय,कलेक्टर अनूपपुर से की है पर अब तक इन ठगों पर कोई कार्यवाही नही हो सकी जबकि कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच हमारे यहां पदस्थ अकबर खान कर रहे है जैसे ही जांच पूरी होती है जो भी दोषी पाये जायंगे कड़ी कार्यवाही होगी,
इन दोनों भाइयों के काले कारोबार के साम्राज्य पर हम परत दर परत खुलासा करेंगे कि आखिर पूरा सिंडिकेट कैसे काम करता था कौन सी जमीन के दस्तावेज दिखा कर लोगों को गुमराह करते हुए करोड़ों रुपये लूट कर बिलासपुर शिफ्ट हो लोगों को सड़क पर ला खड़ा कर दिया है इन दोनों भइयों ने अब तक करोड़ों रुपये लोगों के डुबो दिए है और अब जब पैसे मांगे जा रहे है तो महज धमकियां दी जा रही है वैसे इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान साहब को एक टीम गठित कर इस पूरे मामले की जांच करानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके