गोविंदा कालरी के क्वाटर से पैसे डबल करने का चल रहा गोरख धंधा ,जमुना कोतमा कालरी प्रबंधन कुम्भकर्णीय निद्रा पे 

अनूपपुर - जमुना कोतमा एसईसीएल के गोविंदा कालोनी स्थित क्वाटर नंबर D/84 पानी टंकी के पास निवासरत शेख नियाजुद्दीन पिता शेख नवाजुद्दीन जो कि कालरी कर्मचारी थे सूत्र बताते है शेख नवाजुद्दीन रिटायर हो चुके है इसके बावजूद कालरी का क्वाटर खाली नही किया और उसी क्वाटर से उसके पुत्र शेख नियाजुद्दीन पैसे डबल करने का कारोबार चलाता है हमारे हाँथ कुछ ऐसे पुख्ता सबूत हाँथ लगे है जिससे ये साफ हो जाता है कि सौ फीसदी गारंटी ले कर शेख नियाजुद्दीन उर्फ शाहिल के द्वारा लोगों को झांसा दे कर कई लोगों के घर तबाह कर दिए आप को हम बता दे इनकी व्हाट्सअप चैट हमारे हाँथ लगी है जिसका नंबर 9479511111 पर लोगों को बताया जा रहा है कि एक लाख लगाने पर आपको हर महीने 15 हजार 10 महीने तक मिलेंगे कुल मिलाकर 1 लाख लगाने पर दस महीने में डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे इसमे इस व्यक्ति के द्वारा सौ फीसदी गारंटी लेने की बात भी कही जा रही है साफ साफ चैट में कहा जा रहा है रिस्क मेरा इसलिए कि जो हर महीने 19 हजार आपको मिलेंगे उससे चार हजार महीने मैं लूंगा और पूरी गारंटी मेरी साथ ही स्थानीय प्रशासन को चाहिए की इस व्यक्ति के स्टेट बैंक के खाते की जांच करनी चाहिए कि अब तक कहाँ से कितना पैसा आया कितना पैसा कहां गया कहीं इस पूरे खेल में ब्लैक मनी को वाइट करने का खेल तो नही चल रहा चूंकि सूत्र बताते है कि जबसे इस गोरख धंधे में साहिल उर्फ शेख नियाजुद्दीन उतरा है भारी मात्रा में प्रोपार्टियाँ खरीदी है तो आखिर इतना पैसा कहां से आया कहीं इसके तार किसी और संगठन से तो नही जुड़े है जो चिंता का विषय है,इस पूरे मामले में जहां एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही साफ सामने आई कि रिटायर होने के बावजूद उक्त व्यक्ति और उसके पुत्र वहां निवासरत है और लगातार कालरी आवास से ठगी के काले कारोबार का संचालन किया जा रहा है,दूसरी तरफ इस तरह की खबरें लगातार गोविंदा कोतमा जमुना बदरा से आ रही है और इन सभी ठगों के खिलाफ समय समय पर कार्यवाही भी होती रही है पर आज तक पुलिस किसी नतीजे पर नही पहुंची अब भी सवाल बना हुआ है,अब देखना होगा इस पूरे मामले में कालरी प्रबंधन और पुलिस प्रशासन कब संज्ञान ले कर कार्यवाही को अंजाम देता है,इसी कारोबार में इसके भाई शेख निजामुद्दीन उर्फ राजा भाई के खिलाफ गुजरात के भरूच थाने में आईपीसी की धारा  420,114,आईटी एक्ट 66(c),66(D ) 5,7,2023 को कोतमा के गोविंदा कालरी के 23/5 गोविंद कालोनी में निवास रत राजा भाई उर्फ शेख निजामुद्दीन के खिलाफ मामला पंजीबद्ध हुआ और इस मामले में इसको गुजरात पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था पर अनूपपुर जिले में चल रहे इस सिंडिकेट के खिलाफ अब तक कार्यवाही न होना बताता है कि पुलिस कितनी मुस्तैद है तो दूसरी तरफ कालरी आवास अब अवैध कामो के लिए उपयोग में लिए जा रहे है और कालरी प्रबंधन कैसे अंजान बना बैठा है अब भी सवालिया निशान खड़े करता है,वही सूत्र बताते है कि एक भाई इसी काली कमाई से रायपुर में भी प्रॉपर्टी खरीद कर शिफ्ट हुआ है और वही से बैठ कर इस गिरोह का संचालन करता है