शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में भारतीय ज्ञान परंपरा अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को किया गया सम्मानित ,,रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग शहडोल

शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में भारतीय ज्ञान परंपरा अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को किया गया सम्मानित
महाविद्यालय में 24 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत विश्वविद्यालयीन परीक्षा में प्रथम स्थान व अन्य विधाओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली बालिकाओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी जी रहे कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. लवकुश दीपेंद्र कार्यक्रम प्रभारी भारतीय ज्ञान परंपरा एवं विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान द्वारा किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. गजेंद्र परते, प्रो.उत्तम सिंह, डॉ. अर्चना जायसवाल, डॉ. प्रमिला वास्केल, जी जिन्हें अपने-अपने विचार रखें और समस्त बालिकाओं को,छात्राओं को शुभआशीष एवं शुभकामनाएं व बधाइयां भी दिए l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ.धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी जी द्वारा लगभग 17 बालिकाओं को जिनका विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा जैसे विश्वविद्यालयीन परीक्षा में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करना, अन्य विधाओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करना, जैसे- खेल, निबंध, भाषण, मेहंदी, रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान व महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली बालिकाओं में अंजली सिंह बी.एससी. फाइनल, विद्यावती अहिरवार बी.ए. फाइनल,रूपा बैग एम.ए. राजनीति विज्ञान, शिल्पी मिश्रा एम.एससी. रसायन शास्त्र, मुस्कान पांडे बीकॉम सेकंड ईयर, वैष्णवी गुप्ता बीकॉम प्रथम वर्ष,शिवानी शुक्ला एम.ए. इतिहास, प्राची त्रिपाठी एम. ए.समाजशास्त्र, माधुरी तिवारी एम.एससी. जूलॉजी, तपस्या चतुर्वेदी एम.एससी. बॉटनी,शांति चौधरी एम. ए.हिंदी,आसिया बानो एम.ए. अर्थशास्त्र, सुषमा सिंह, बी.ए.फाइनल, पूजा यादव बी.एससी.सेकंडईयर, ग्रेसी सोनी बीए फोर्थ ईयर, कल्पना शर्मा,रचना शर्मा,को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया, बालिकाओं को- छात्राओं को एक-एक मेडल, रजिस्टर, पेन, एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाई के साथ-साथ इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किए, व समाज उत्थान में बालिकाओं की भूमिका शीर्षक पर एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया, कार्यक्रम में गरिमामई उपस्थिति में डॉ. महेंद्र साकेत, डॉ. रामपाल साकेत, डॉ. दिलीप शुक्ला,डॉ. प्रीति रजक, उषा मार्को मैडम, डॉ. भगवत राज बरमैया, की रही।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार प्रदर्शन डॉ.अर्चना जायसवाल जी हिंदी विभाग द्वारा व्यक्त किया गया जिसमें उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं के अच्छे प्रदर्शन की काफी प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।