इंडिया फाउंडेशन एवं जनजातीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 'मैपिंग यूथ एम्प्लॉयमेंट एस्पिरेशन्स' विषयक कार्यशाला का हुआ आयोजन

अमरकंटक (म.प्र.): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में व्यावसायिक शिक्षा विभाग की प्रमुख भूमिका में एवं प्र.कुलपति, प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में *मैपिंग यूथ एम्प्लॉयमेंट एस्पिरेशन्स* विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम व्यावसायिक शिक्षा विभाग के नेतृत्व में *विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रोफेसर (डॉ.) विकास सिंह* के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यशाला में विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर भूमिनाथ त्रिपाठी, प्रोफेसर तरुण ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक  नुपुर शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ पूजा तिवारी एवं डॉ संजीव सिंह, सहायक कुल सचिव राजेश कुमार तुर्केल,  अखिलेश सिंह,  गिरजेश कुमार सिंह, डॉ. आदित्य कुमार श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी, खेलन सिंह ओरके सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में दिल्ली से आए इंडिया फाउंडेशन से यशवर्धन सिंह एवं मुस्कान छाबड़ा ने तीन अलग-अलग सत्रों में विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने समकालीन भारत में शिक्षित युवाओं की वैश्विक परिप्रेक्ष्य में रोजगार और व्यवसाय से जुड़ी अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कौशल विकास पर विशेष बल दिया।

इस संवाद के माध्यम से युवाओं को बताया गया कि यह कार्यशाला रोजगार के अवसरों और चुनौतियों का दृश्य प्रतिनिधित्व प्रस्तुत करती है, जो नीति निर्माताओं, विकास भागीदारों और शोधकर्ताओं को निर्णय लेने में सहायक बनती है, उद्यमिता के विभिन्न आयाम भी बताएं गए।
युवा रोजगार प्रणाली मानचित्र के माध्यम से हाशिए पर मौजूद युवाओं के सामने आने वाली बाधाओं और संभावनाओं को दर्शाया गया। छात्रों को उद्योगों में उपलब्ध नौकरियों की श्रेणियाँ, आवश्यक शैक्षणिक व प्रशिक्षण योग्यताएं, एवं उन्हें प्राप्त करने के तरीके भी समझाए गए।

कार्यक्रम की संपूर्ण योजना, संचालन और सफलता में व्यावसायिक शिक्षा विभाग की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विभाग के सहायक प्राध्यापकगण   डॉ. विनोद वर्मा, डॉ. कमलेश कुमार पांडेय, हरीश विश्वकर्मा, डॉ. दीपक त्रिपाठी, डॉ. दिनेश परस्ते, आशीष कुमार गुप्ता, पंकज पयासी एवं अनुराग सिंह ने आयोजन की हर गतिविधि को कुशलता से संचालित किया।

कार्यशाला में देवेन्द्र सिंह, शैलेश सिंह, वैभव मिश्र, हरीश जयसवाल, वसु भ, संत आशुतोष सेंगर, सिंटू कुमार, अभिषेक सिंह, नीतीश कुमार, अमर सिंह, सैकिन सेन, ऋषि तिवारी, हनी कुशवाह, सुमित तिवारी, आयुष मिश्रा, शिवांशी वर्मा, खुशबू कुमारी, उत्तर कुरली, अनुराग कुमार, पूजा यादव, सचिन नागवंशी, साक्षी प्रियदर्शनी सहित 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा सभी अतिथियों, विशेषज्ञों और छात्रों को आभारपूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।