क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों ने दिखाया  प्रतिभा

अनूपपुर, 9 अप्रैल 2025

क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनूपपुर में विविध खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर खेल भावना, अनुशासन और उमंग से सराबोर हो गया।

छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद, ऊँची कूद, भाला फेंक, तवा फेंक और 100 मीटर दौड़ जैसी रोमांचक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। खेल मैदान पर बच्चों की ऊर्जा, समर्पण और प्रतिस्पर्धा की भावना देखने योग्य थी।

खेल शिक्षक श्री दीपक पटेल ने विद्यार्थियों को खेलों की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ खेल भावना और टीम वर्क का भी प्रशिक्षण दिया। वहीं विद्यालय के प्राचार्य श्री सतीश सिंह और आचार्य श्री महेन्द्र सिंह ने अपनी उपस्थिति और मार्गदर्शन से कार्यक्रम को प्रेरणादायक बनाया।

इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना था। खेलों के माध्यम से बच्चों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि अनुशासन और निरंतर प्रयास से ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

विद्यालय प्रशासन ने यह भी बताया कि क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर आयोजित ये गतिविधियाँ न केवल खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने में सहायक रहीं, बल्कि बच्चों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानने का भी अवसर मिला।

क्रीड़ा भारती का यह स्थापना दिवस विद्यालय परिवार के लिए एक प्रेरक और सफल आयोजन के रूप में याद किया जाएगा।