रॉयल रिच फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड गिरोह के ठग दे रहे जान से मारने की धमकी,मुंम्बई से आया हत्या करा देने का कॉल - विजय उरमलिया की कलम से

रॉयल रिच फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड गिरोह के ठग दे रहे जान से मारने की धमकी,मुंम्बई से आया हत्या करा देने का कॉल
अनूपपुर - हाल ही में rk expose ने रॉयल रिच फाइनेंशियल सर्विसेसज गिरोह के सदस्य गोविंद निवासी शेख नियाज्जुद्दीन,एवं शेख निजामुद्दीन उर्फ राजा भाई जो लोगों को पैसा डबल करने की स्कीम दे कर पैसा इस कंपनी में लगवाया और बाद में लोगों का पैसा देना बन्द कर दिया इस तरह से इन लोगों ने कई गरीबो को इस ठगी में लूट लिया और इस ठगी के पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की जिसकी खबर हमने प्रमुखता से प्रकशित की जिसके बाद एक फर्जी तरीके से पोल खोल फेसबुक से संचालित आईडी पर एक ऑडियो डाला गया जिसमें भालूमाड़ा पुलिस के साथ भी 35 लाख की ठगी की बात कबूल करते सुना गया उस खबर को भी हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिससे ठग गिरोह के सदस्य सक्रिय हुए और पहले तो फेसबुक पर शेयर की गई खबर में लगातार धमकियां देते रहे जिसको हमने गंभीरता से लेना उचित नही समझा इसी कमेंट में कोई एक उमिता यादव ने कमेंट करना शुरू किया जिसमें पुलिस के खिलाफ भी गलत कॉमेंट्स किये गए तब भी हमने मामले को गंभीरता से नही लिया लेकिन आज दोपहर एक बजे कर इक्कीस मिनट पर मेरे नंबर 7000872055 पर एक व्हाट्सअप कॉल आती है 9324171869 नंबर से किसी उमिता यादव के नाम से जिसके द्वारा तो पहले गाली गलौज की जाती है बाद में यह कहा जाता है उक्त महिला के द्वारा की तुम्हारी हत्या करवा दी जायेगी तुम जान से मार दिये जाओगे अब सवाल यह उठता है कि आखिर खबर अनूपपुर की छपी मुम्बई से फोन क्यों तब हमने जांच पड़ताल अपनी शुरू की जब उमिता यादव की फेसबुक आईडी पे हमारी नजर गई तो देख कर माजरा समझ मे आया कि उक्त आईडी की फ्रेंड लिस्ट में शेख निज्जामुद्दीन उर्फ राजा भइया निवासी गोविंदा कॉलरी जुड़ा हुआ है जो इस चिटफंड कंपनी का मास्टरमाइंड है और धोखधड़ी के मामले में गुजरात की भरूच पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर गिरिफ्तार भी किया था जो अभी जमानत में बाहर है उमिता यादव की आईडी में इसका होना बताता है कि कहीं न कहीं उमिता यादव इस गिरोह की सदस्य है और हमने खबर छापी इससे तिलमिलाये लूट गिरोह के सदस्य धमकी देने में आमादा है बहरहाल अब हमने कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत दे दी है अब पुलिस शेख निजामुद्दीन उर्फ राजा भइया को पकड़े और उससे पूंछे की आखिर धमकी देने वाली महिला का इस गिरोह से क्या लेना देना है उसने मुम्बई से बैठ कर पत्रकार को जान से मरवाने की धमकी क्यों दी , पुलिस को पीड़ितों ने शिकायत शेख नियाजुद्दीन के खिलाफ हुई थी अगर समय रहते कार्यवाही हुई होती तो ठगी के शिकार हुए लोगों को शायद न्याय मिल गया होता और जिस तरह से अब पत्रकारों को जान से मारने की धमकी ये गिरोह दे रहा है ऐसा नही हुआ होता बहरहाल हमने कोतवाली पुलिस को अपनी शिकायत दे दी है देखना है कि खुले आम जान से मार देने की धमकी देने वाली इस उमिता यादव कब पुलिस के शिकंजे में आती है,वही पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक शेख नियाजुद्दीन के खिलाफ हुई शिकायत में ये शख्स कब पुलिस के हत्थे चढ़ता है देखना लाजमी होगा