अमरकंटक के जैन मंदिर में २४वें तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती  परंपरागत रूप में मनाई गई , जियो और जीने दो का संदेश नगर में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर दिया गया 

अमरकंटक । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थानीय दिगंबर जैन सर्वोदय तीर्थ क्षेत्र में 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी की पावन जन्म जयंती पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ आनंदमयी वातावरण में परंपरागत ढंग से धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार मनाया गया ।
महावीर जयंती जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है जो चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को पड़ती है । 
 इस अवसर पर जैन मंदिर में भगवान महावीर जी की प्रतिमा पर शांति धारा  और अभिषेक पूजन अर्चन कर आरती की गई । भगवान महावीर जी की जन्म जयंती मनाए जाने के अवसर पर जैन धर्मावलंबी भक्त श्रद्धालु गण भारी संख्या में आस्था एवं विश्वास पूरे मनोयोग से  तल्लीन  दिखे । इस पावन उपलक्ष पर सकल जैन समाज ने दिगंबर जैन मंदिर परिसर से विशाल मोटरसाइकिल रैली नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई । विशाल मोटरसाइकिल रैली में धर्म ध्वजा लहराते हुए तथा शांति का प्रतीक टोपी लगाकर पूरे जोश उत्साह के साथ भगवान महावीर स्वामी एवं भगवान आदिनाथ की जय घोष लगाते हुए चले । उक्त वाहन रैली लगभग 5 किलोमीटर चली जो की पंडित दीनदयाल चौक नाका तिराहा , कल्याण सेवा ,  आश्रम मृत्युंजय आश्रम , शांति कुटी   मार्ग से होते हुए नर्मदा तट रामघाट और नगर के मुख्य बाजार , नर्मदा मंदिर परिसर के सामने से होकर वापस जैन मंदिर में समाप्त किया गया । 
इसके पूर्व प्रातः 8 बजे भगवान महावीर स्वामी जी की जन्म जयंती जैन मंदिर परिसर में प्रतिमा का शांति धारा ,  विधान अभिषेक , पूजन अर्चन धार्मिक सामाजिक विधि विधान से भक्ति भाव के साथ सकल जैन समाज ने किया ।  
 सकल जैन समाज ने कहा कि भगवान महावीर ने अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिया । भगवान महावीर स्वामी ने सत्य दया करुणा भाव का संदेश तो दिया ही लेकिन  जियो और जीने दो का ये मार्ग भी दिखाया है । हम सब इसी मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे है । 

भगवान महावीर स्वामी जी की जन्म जयंती परंपरागत एवं पूरे धार्मिक विधि विधान से मनाए जाने के अवसर पर जैन समाज के प्रमुख लोगों में सुनील जैन , निलेश जैन , देवेंद्र जैन , सोनू जैन , महेश जैन , अमरचंद जैन ,  सीताराम जैन , आदित्य जैन , अभिषेक जैन ,  संदीप जैन , राकेश जैन , विनय जैन ,  अंकित अग्रवाल , साहिल अग्रवाल , धर्मेंद्र सोनी , विनायक द्विवेदी , मोनू केसरवानी , सचिन सैनी , हिमांशु सोनवानी , सुफल मोंगरे आदि सभी उत्साही जन शामिल रहे ‌।  समापन अवसर पर सभी को तथा बाहर से आए श्रद्धालुओं को मिष्ठान प्रसाद वितरित किया गया ।