अनूपपुर शराब ठेकेदार की दबंगई शुरू नियम कानून ताक पर रख कर रहा दुकानों का संचालन,वीरेंद्र राय के गुर्गे खुले आम मचा रखी जिले में लूट - विजय उरमलिया की कलम से

अनूपपुर शराब ठेकेदार की दबंगई शुरू नियम कानून ताक पर रख कर रहा दुकानों का संचालन,वीरेंद्र राय के गुर्गे खुले आम मचा रखी जिले में लूट
अनूपपुर - अनूपपुर का शराब ठेकेदार वीरेंद्र राय के गुर्गों ने अनूपपुर जिले में माहौल खराब करना शुरू कर दिया है और हालात इतने खराब है कि सीधे सीधे गुंडई करते हुए इसके कर्मचारी और स्टॉप के लोग एक तरफ जहां कीमत से अधिक दामो पर शराब की बिक्री कर रहे है वही न तो शराब के खरीद दार को बिल दिया जा रहा है हमने जब अनूपपुर मुख्यालय के अमरकंटक तिराहे पर मौजूद शराब दुकान पर आज खड़े हो कर वहां का नजारा देखा तो ये लगा कि वाकई में शराब माफिया वीरेंद्र राय ने पूरे सिस्टम को ही खरीद रखा है चूंकि यहां जब हमने देखा तो लोगों को शराब कीमत से अधिक पर बेची जा रही थी और बिल भी नही दिए जा रहे थे और न ही शराब दुकान में बिल बाउचर उपलब्ध है ,100 की शराब 110 में,130 की बियर 150 में,450 की शराब 500 में बेंच रहा ये माफिया,और इस पूरे मामले में हमने जब जिले के आबकारी अधिकारी से बात करने का प्रयास किया तो लगातार फोन उठाने के बावजूद भी उनका फोन नही उठा,उसके बाद हमने आबकारी इंस्पेक्टर सुधीर मिश्रा को कई बार फोन लगाया पर साहब का फोन नही उठा इसका सीधा सा मतलब है कि पूरा का पूरा सिस्टम इस शराब माफिया वीरेंद्र राय के आगे नतमस्तक है,साथ ही जब हम खबर कवर कर रहे थे तो आठ से दस मुस्टंडे ऐसे आये जैसे कही लूट हो रही हो अरे साहब ये अनूपपुर है यहां के लोगों को शांति पसंद हैं पर शायद इस शराब माफिया वीरेंद्र राय को अनूपपुर को चंबल बनाने की सनक सवार है,
अनूपपुर जिले में जिस दिन से नया शराब का ठेका हुआ है शराब कारोबारी अपने हिसाब से अवैध को वैध बताने में जुट गया है,नई शराब नीति में शराब ठेकेदार को अपनी हर दुकान में मूल्य सूची के साथ साथ ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराना अनिवार्य है तो दूसरी तरफ हर दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ POS मशीन लगाना अनिवार्य है जिससे मशीन के माध्यम से समस्त प्रकार की मदिरा बोतल पर चस्पा एक्साइज एडेहसिव लेबल ( ईएएल ) को स्कैन कर के बिलिंग करते हुए बिक्री किया जाना अनिवार्य है, मगर अनूपपुर के शराब ठेकेदार के द्वारा सभी नियम कानून को दरकिनार कर आप देख लीजिए हम कुछ ग्राहकों के किये गए भुगतानों और खरीदी गई शराब की रेट दिखा रहे है