नगर वासियों के सहयोग से कोतमा नगर का हो रहा बेहतर विकास-अध्यक्ष अजय सराफ

नगर वासियों के सहयोग से कोतमा नगर का हो रहा बेहतर विकास-अध्यक्ष अजय सराफ
शासकीय योजनाओं का हो रहा बेहतर क्रियान्वयन, मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ नगर का सौंदर्यीकरण आवश्यक
अनूपपुर/केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ नगर विकास के लिए एक से बढ़कर योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसका क्रियान्वयन अनूपपुर जिले के नगर पालिका परिषद कोतमा में शत-प्रतिशत हो रहा है ।नगर का विकास आम जनों के इच्छा अनुसार मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ नगर के सौंदरीकरण को आवश्यक मानते हुए कोतमा नगर का बेहतर विकास हो रहा है, उक्त विचार नगर पालिका परिषद कोतमा के अध्यक्ष अजय सराफ ने चर्चा के दौरान व्यक्त किया, उन्होंने बताया कि नगर विकास में उपाध्यक्ष श्रीमती वैशाली ताम्रकार, सीएमओ प्रदीप झरिया, इंजीनियर, समस्त जनप्रतिनिधि, पार्षद गण, एल्डरमैन, नगर के सम्माननीय जन एवं नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों की अहम भूमिका साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि कोतमा नगर के विकास में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, मध्य प्रदेश शासन की कुटीर एवं ग्राम उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह एवं जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन का समय-समय पर बराबर सहयोग मिल रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष अजय शराफ ने यह भी कहा कि नगर के चारों तरफ सड़क, नाली निर्माण, कई भवनों का निर्माण कराया जा चुका है जिससे आमजन को बेहतर सुविधा मिलने जा रही है। नगर पालिका परिषद कोतमा के अध्यक्ष भाजपा नेता अजय सराफ ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद् कोतमा द्वारा नगर में परिषद् गठन दिनांक से वर्तमान तक कई विकासात्मक कार्य किए जा रहे जिसमें प्रमुख कार्य है वार्ड क्र. 01 में इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य701.80 लाख प्रगतिरत,वार्ड क्र. 03 स्टेशन चौक के पास शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य158.35 लाख प्रगतिरत,वार्ड क्र.13 में परशुराम मंगल भवन निर्माण कार्य149.56 लाख प्रगतिरत,वार्ड क्र. 03 पुराना हॉस्पिटल परिसर में शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य87.35 लाख पूर्ण,वार्ड क्र. 04 बस स्टैण्ड के पास शापिंग कॉम्लेक्स निर्माण कार्य198.80 लाख पूर्ण, वार्ड क्र. 02/07 में एस.डी.एम.एफ. योजना अंतर्गत नाला निर्माण कार्य131.20 लाख पूर्ण,वार्ड क्र. 02/03 बाजार एरिया, वार्ड क्र. 04 बस स्टैण्ड से मुक्तिधाम एवं वार्ड क्र. 08 टैक्सी स्टैण्ड रोड का कायाकल्प अभियान अंतर्गत डामरीकरण कार्य 84.47 लाख पूर्ण,वार्ड क्र.03 पुराना हॉस्पिटल का संजीवनी क्लीनिक में उन्नयन कार्य 25.73 लाख
पूर्ण,वार्ड क्र. 04 केरहा डेम के बगल से मिनी पार्क निर्माण कार्य 33.00 लाख पूर्ण,नवगठित परिषद् द्वारा प्रत्येक वार्डों में आवश्यकता अनुरूप सड़कों एवं नाली का निर्माण कार्य कराया गया है एवं आगामी कार्ययोजना अनुसार ऐसे निर्माण और प्रस्तावित किए गए है।
नगर में नागरिकों की सुविधा हेतु सामुदायिक भवन, वाटर पार्क एवं अन्य कार्य की कार्ययोजना पर कार्य प्रगतिरत है। जिसे शीघ्र ही नगर के समक्ष क्रियान्वयन में लाया जावेगा। नगर पालिका परिषद कोतमा के अध्यक्ष अजय सराफ ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के मंत्री स्थानीय विधायक दिलीप जायसवाल जी द्वारा कोतमा नगर विकास के लिए अभी कई कार्य योजना बनाई जा रही है जिससे आम जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि नगर के कुछ विघ्न संतोषी, अकरमण्य लोग आए दिन विकास कार्यों का विरोध बेवजह करते हैं इतना ही नहीं शासकीय कार्य में लगातार बाधा डालने का कार्य कर रहे हैं ऐसे असामाजिक तत्वों एवं विवादित लोगों के खिलाफ शासन प्रशासन से शिकायत भी आगामी समय में की जाएगी। नगर पालिका परिषद कोतमा के अध्यक्ष अजय शराफ ने वार्ड क्रमांक एक से लेकर वार्ड 15 तक के सभी पार्षद, जनप्रतिनिधि, आम जन, समाज सेवियों से अपील किया है कि विकास कार्यों की जहां भी जरूरत हो वह अपने वार्ड पार्षद के माध्यम से नगर पालिका परिषद कोतमा में आगामी आयोजित बैठको में विकास कार्य के प्रस्ताव को शामिल करा सकते हैं। उन्होंने नगर वासियों से अपील किया है कि मूलभूत सुविधाओं हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलता रहे सभी जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए प्रयास करें।