इंदौर: आजाद नगर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दाल मिल मजदूर के प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर से हवा भर दी गई। जिससे नसें फटने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद मिल मैनेजर उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गया। इस मामले में पुलिस ने दाल मिल के मैनेजर को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक दाल मिल में मजदूरी करता था

मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। तीन इमली पालदा निवासी मोतीराम को एक युवक इंदौर के एमवाय अस्पताल में मृत अवस्था में छोड़कर भाग गया। इसके बाद एमवाय अस्पताल से ही आजाद नगर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान सबसे पहले पालदा निवासी मोतीलाल के रूप में हुई। जो दाल मिल में मजदूरी करता था। दोस्तों ने मजाक-मजाक में मजदूर के प्राइवेट पार्ट में भरी हवा:

बताया जा रहा है कि मोतीलाल सुबह अपने घर वालों से यह कहकर निकला था कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा। इसके बाद पुलिस ने संबंधित दाल मिल के मैनेजर धीरज लोवंशी से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि मोतीलाल रोजाना की तरह दाल मिल में काम करने आया था। अन्य मजदूरों ने मजाक-मजाक में कंप्रेसर के जरिए मोतीलाल के प्राइवेट पार्ट में हवा भर दी। जिससे वह बेहोश हो गया, हम उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार्रवाई के डर से मैं उसका शव वहीं छोड़कर वापस आ गया।

पुलिस ने मिल मैनेजर को हिरासत में लिया

मामले में पुलिस ने मैनेजर धीरज को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह जानलेवा मजाक किन मजदूरों ने किया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक मोतीराम मूल रूप से खरगोन का रहने वाला है। लेकिन कई सालों से वह इंदौर के पालदा इलाके में अपने भाई के परिवार के साथ रहकर दाल मिल में मजदूरी करता था। पुलिस ने दाल मिल में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया, "प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि युवक की मौत शरीर में हवा भर जाने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने और मिल के लोगों से पूछताछ के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"