अमरकंटक के नर्मदे हर सेवा न्यास में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन ,, संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक के नर्मदे हर सेवा न्यास में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन
अमरकंटक / मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय श्री भगवत शरण माथुर जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर श्री नर्मदे हर सेवा न्यास रेवा धाम बाराती अमरकंटक के द्वारा 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को एक दिवस का निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का विशाल आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर में भारी तादाद में पीड़ित बीमार व्यक्तियों ने पहुंचकर इसका लाभ लिया ।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल , रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर छत्तीसगढ़ , श्री सतगुरु सेवा नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट धाम , गनियारी चिकित्सालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ , एसईसीएल सेंट्रल हॉस्पिटल धनपुरी जिला शहडोल तथा जिला चिकित्सालय अनूपपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा दूर दराज से आए असहाय रोगग्रस्त मरीजों का आवश्यक जांच परीक्षण उपरांत उपचार किया गया तथा उन्हें आगे की बेहतर उपचार की समझाइश भी दी गई।
सेवा न्यास द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान उत्साहित जनों युवकों द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान किया गया ताकि जिन्हें आवश्यक हो जीवन रक्षा हेतु रक्त मिल सके । अमरकंटक वार्ड 12 की पार्षद निधि जैन के पति देवेंद्र जैन ने रक्त देकर अपने कर्तव्य का पालन किया । उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया । आयोजित विशाल स्वास्थ्य परामर्श शिविर एवं नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के ओपीडी विभाग में मेडिसिन स्त्री रोग , अस्थि रोग , हृदय रोग , मानसिक रोग , नाक कान गला रोग , दांत नसों से संबंधित न्यूरो तथा आवश्यकता होने पर सर्जरी से संबंधित रोग के मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण जांच की गई । शिविर के दौरान ही रक्तदान , क्षय रोग , बीपी शुगर सिकल सेल , एनीमिया के मरीजों का जांच पड़ताल कर निशुल्क दवाएं दी गई । शिविर के दौरान मरीज का सोनोग्राफी जांच की गई साथ ही आयुष्मान कार्ड तथा विकलांग व्यक्तियों का मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाए जाने कार्रवाई की गई ।
श्री नर्मदे हर सेवा न्यास रेवा धाम बाराती अमरकंटक के प्रबंधक ट्रस्टी एवं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल ने बताया कि परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री भगवत शरण माथुर की जयंती के उपलक्ष्य में आज निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था इसमें दूर दराज के आंचल से भारी तादाद में पीड़ित व्यक्तियो ने पहुंचकर जांच कराया । उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया तथा दवाईया भी दी गई । इस अवसर पर स्वर्गीय श्री माथुर जी के छायाचित्र पर पुष्पहार अर्पित कर नमन किया गया तथा उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । आने वाले समय में ऐसे ही आयोजन न्यास द्वारा किए जाते रहेंगे ।
निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ एस सी राय , डॉ गोपाल , डॉक्टर कौशिक , डॉक्टर माझी , डॉक्टर धनीराम , बीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह , डॉ रानू प्रताप सरीवान , प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । आज के स्वास्थ्य शिविर में 20 चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी तथा 80 से भी अधिक पैरामेडिकल स्टाफ भी पूरी तनमयता के साथ अपनी सेवा देने में निरंतर लगा रहा जिससे यह कार्यक्रम सफल रहा ।