रीवा व्यापारी पर बम अटैक: UP में कार को बनाया निशाना, पुलिस हाई अलर्ट पर

रीवा: जिले के चाकघाट स्थित MP-UP बॉर्डर से करीब 5 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के नारीबारी के पास चाकघाट निवासी एक व्यापारी के कार में अज्ञात बाइक सवारों ने बमबारी कर दी. बाइक सावर बदमाशों ने कार में बम फेंका. जिसके बाद तेज धमाके के साथ कार की एक तरफ आग लग गई. घटना के बाद कार सवार व्यपारी और उसके अन्य साथी कार से निकलकर बाहर भागे और अपनी जान बचाई. यूपी पुलिस अब बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
रीवा के चाकघाट के व्यापारी पर UP में बम से हमला
दरअसल, 13 अप्रैल की देर रात रीवा जिले के चाकघाट निवासी एक व्यवसायी अपने अन्य साथियों के साथ कार में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहे थे. कार सवार लोग जैसे ही एमपी के चाकघाट बॉर्डर से करीब 5 किलोमीटर दूर यूपी के नारीबारी पहुंचे.उसी दौरान सामने की ओर से आ रहे बाइक सवार दो अज्ञात बदमशों ने अचानक कार में बम फेंक दिया. घटना का लाइव वीडियो पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया.
बाइक सवार बदमाशों ने कार में फेंका था बम
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बम निकाला और अचानक से कार में फेंक दिया. जिसके बाद बम तत्काल ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि बम फटते ही कार के दाहिने तरफ आग भड़क गई.बम फेंकने के बाद बाइक सवार अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए. कार में धमाका होते ही कार सवार सभी लोग बाहर निकलकर भागे औए अपनी जान बचाई. बताया गया की बम के धमाके से कार सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें प्रयागराज के रूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमले के बाद बाइक सावर बदमाश फरार
वहीं घटना के बाद मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा में हड़कंप मचा हुआ है. यूपी पुलिस मध्य प्रदेश बॉर्डर के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. चाकघाट थाना पुलिस से भी पूरे घटना के संबंध में मुलाकात करके घटना के सबंध में जानकरी जुटा रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार है. जिनकी तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस जुटी हुई है.
10 सेकंड में हमलावर बम फेंक कर भागे
बता दें की दोनों आरोपियों ने घटना की वारदात को अंजाम देने में महज 10 सेकंड का समय लिया है. 10 सेकंड के भीतर कार में बड़ा धमाका हुआ. इसके चपेट में आए व्यापारी डरे और सहमे हुए हैं. मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने में जुटी हुई है.
बमबारी के बाद MP UP पुलिस अलर्ट
घटना के बाद मध्य प्रदेश पुलिस सहित यूपी पुलिस भी बॉर्डर में एक्टिव मोड़ पर है. पूरे मामले की सभी पहलुओं से तहकीकात शुरू कर दी गई है. इस घटना के पीछे आरोपियों की मंशा क्या थी, जिस वक्त कार में बमबारी की वरदात हुई, उस समय कार में कुल चार लोग सवार थे. रवि केसरवानी, अजय कसरवानी, राजमणि केसरवानी और वेद द्विवेदी. ये सभी चाकघाट के निवासी थे.
ACP कुंजलता ने दी घटना की जानकारी
बमबारी की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के बारा में पदस्थ ACP कुंजलता ने बताया की "13 अप्रैल की रात तकरीबन 9:30 बजे चाकघाट निवासी फरयादी रवि केसरवानी ने पुलिस को सूचना दीं थी की वह अपने तीन साथियों के साथ कार में सवार होकर चाकघाट से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे.तभी नारीबारी पहुंचते ही बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार में बम से हमला कर दिया. कार सवार लोगों को मामूली चोंटे आई है. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जल्द ही हमालवारों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी."