डॉ॰ अंबेडकर जयंती पर तुलसी महाविद्यालय में पुस्तकों की प्रदर्शनी आयोजित

अनूपपुर / प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में  प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना सर के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में भारत रत्न डॉ॰ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर  15 अप्रैल 2025  को उनके जीवन और योगदान पर आधारित पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग  द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को डॉ॰ अंबेडकर के विचारों, संघर्षों और संविधान निर्माण में उनके योगदान से परिचित कराना था।
प्रदर्शनी में डॉ॰ अंबेडकर के जीवन, शिक्षा, सामाजिक सुधार आंदोलनों, संविधान निर्माण में उनकी भूमिका और उनके प्रेरणादायी विचारों पर आधारित अनेक महत्वपूर्ण पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियों ने बड़ी रुचि से पुस्तकों का अवलोकन किया और डॉ॰ अंबेडकर के व्यक्तित्व से प्रेरणा ली।