जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा विकास कार्य,,रिपोर्टर @दीपक कुमार गर्ग

जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा विकास कार्य
शहडोल जिले के जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता और अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है, वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं। उन्हें न जांच की चिंता है, न अधिकारियों का डर है।
ग्राम पंचायतों में लगातार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा होने वाले विकास कार्य
ताजा मामला जनपद क्षेत्र के मीठी का है जहां पर घटिया सामग्री से नाली निर्माण कार्य करवाया जा रहा नियमों का ताक में रख कर मनमाने तरीके से चल रहा नाली का काम स्टीमेट से हट कर सरपंच सचिव और ठेकेदार करवा रहे काम जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान ग्राम पंचायतों में सरंपच, सचिव और ठेकेदार की तिकड़ी का बेलगाम राज चल रहा है। ग्राम पंचायत मीठी में सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार
इस तिकड़ी को मनमानी करने की खुली छूट मिल गई है। पहले भी ऐसे तमाम काम कराए गए, जिनमें कमाई का रास्ता नजर आया। यहां तक कि कई अनुपयोगी काम भी करा दिए गए हैं, ऐसे तमाम निर्माण कार्य कराके जिम्मेदारों ने अपना-अपना हिस्सा तो ले लिया पर ये निर्माण कार्य अनुपयोगी पड़े-पड़े बर्बादी की कगार पर हैं। सूत्रों की मानें तो मनरेगा के काम मशीनों से कराके फर्जी मस्टर भरे जा रहे हैं, शिकायतों को अनदेखा करके जिम्मेदार मौन बने हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है और कुछ मामलों में अधिकारी दिखावे के लिए कार्रवाई करके अपनी कमी छिपाने में कोई कसर नहीं छोड़ते
अशोक मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर से बात की गई उनका कहना है ऐसा नहीं होना चाहिए मै बात करता हूं दिखवाता हूं
उपयंत्री आशुतोष चतुर्वेदी मै आज सुबह ही गया था 20 मीटर नाली बिना सरिया का बना हैं काम रुकवा दिया हूं और बेस के लिए बोल दिया हूं