यो-यो टेस्ट में ईशान किशन फेल, यशस्वी जायसवाल ने दिखाया दम
Ishan Kishan: जहां एक तरफ IPL 2025 का एक्शन पूरे जोर-शोर से चल रहा है, वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दूसरे मामलों में भी व्यस्त है. फिलहाल इसमें सबसे ज्यादा चर्चा जिस मसले की हो रही है, वो है सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत तय होनी है. इस बार कॉन्ट्रेक्ट के ऐलान में देरी ने काफी ध्यान खींचा है. इसकी असली वजह क्या है, ये फिलहाल साफ नहीं है लेकिन माना जा रहा कि कॉन्ट्रेक्ट पर मुहर लगाने से पहले कई खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए यो-यो टेस्ट लिया गया, जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन फेल हो गए. वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का स्कोर भी बहुत अच्छा नहीं रहा.
बुरी तरह फेल हुए ईशान
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के ऐलान से पहले BCCI ने बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में कई खिलाड़ियों को फिटनेस जांचने के लिए भेजा था. इसमें इन खिलाड़ियों के यो-यो टेस्ट हुए, जिन्हें पास करना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अनिवार्य किया हुआ है. ईशान किशन भी इसका ही हिस्सा थे लेकिन इस दौरान वो ये टेस्ट पास करने में नाकाम रहे. रिपोर्ट में बताया गया है कि ईशान का यो-यो टेस्ट स्कोर करीब 15.2 का रहा, जो BCCI की ओर से तय 16 के स्कोर से कम है. इस स्कोर को पार करने पर ही खिलाड़ी को टेस्ट में पास माना जाता है. मगर ईशान किशन का स्कोर इससे काफी कम रहा, जो उनकी फिटनेस को सवालों के घेरे में खड़ा करती है. साथ ही इससे टीम इंडिया में उनकी वापसी की उम्मीदें भी फिलहाल धूमिल होती दिख रहीं.
टीम में वापसी होगी मुश्किल
इस फिटनेस के साथ मुश्किलें बढ़ेंगी. असल में बात ऐसी है कि अगर ईशान टीम में नहीं लौट पाते हैं तो उन्हें कॉन्ट्रेक्ट मिलने की संभावना नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अक्टूबर 2024 से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, जबकि इस फिटनेस के साथ वापसी असंभव है. ऐसे में उन्हें कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिल पाएगा.
जायसवाल का स्कोर भी कम
दूसरी ओर सिर्फ 23 साल के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी इस यो-यो टेस्ट में बड़ा स्कोर हासिल नहीं कर पाए हैं. इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जायसवाल का स्कोर करीब 16.1 था, जो तय सीमा से जरा सा ही ऊपर है. हालांकि इस स्कोर के बावजूद जायसवाल का टेस्ट पास माना जाएगा. लेकिन उनकी ऐसी फिटनेस भी टीम मैनेजमेंट को परेशान करेगी.