खनन माफिया मुदित श्रीवास्त के द्वारा सकरा में किया जा रहा मुरुम का अवैध उत्खनन जिम्मेदार खनन माफिया के आगे नतमस्तक 
अनूपपुर - मुदित श्रीवास्तव खनिज के मामले में ऐसा नाम है जो बनता तो ईमानदार है पर जिले में अवैध कारोबार का सबसे बड़ा माफिया है आज सुबह से ही सकरा में बाकायदा जेसीबी मशीन लगा कर इस माफिया के द्वारा मुरुम का अवैध उत्खनन का काम किया जा रहा था जैसे ही हमारी टीम मौके पर पहुंची मशीन को निकाल कर बाहर खड़ा कर दिया गया,सूत्र बताते है कि इन दिनों जिले में खनन का सबसे बड़ा अवैध कारोबार मुदित श्रीवास्तव के पास है ये माफिया लगातार सरकार के राजस्व को जहां लूट रहा है वही अपने अवैध कारोबार से अपनी तिजोरी भरने में आमादा है ,मुदित श्रीवास्तव खनिज माफ़ियायों का किंग है इन दिनों चाहे वो पत्थर का अवैध उत्खनन परिवहन हो या बिना रॉयल्टी के गिट्टी परिवहन का काला कारोबार सब कुछ अवैध तरीके से करना इसकी फितरत में शामिल हो चला है,दरसल आज सुबह हमे खबर लगी कि मुदित श्रीवास्तव की जेसीबी मशीन सकरा अस्पताल के पास मुरुम का अवैध उत्खनन कर रही है और मुदित श्रीवास्तव की गाड़ी मुरुम का अवैध परिवहन करने में जुटी हुई है हालांकि हम जब तक पहुंचते मुदित श्रीवास्तव की गाड़ी लोड हो कर निकल चुकी थी पर किसी अन्य व्यक्ति की गाड़ी में मुदित श्रीवास्तव की जेसीबी मशीन लोडिंग करते साफ दिखाई दी,अब सवाल यह उठता है कि ये खनन माफिया लगातार अवैध उत्खनन और परिवहन को अंजाम दे रहा है और जिले का खनिज अमला मुदित श्रीवास्तव की गाड़ी या मशीन क्यों नही पकड़ती तो जो जवाब निकल कर आया कि मुदित श्रीवास्तव इन दिनों जिले के खिनज विभाग का सबसे बड़ा शागिर्द बना हुआ है और सभी खदानों अवैध कामो की लाइजनिंग का काम मुदित श्रीवास्तव करते हुए जिम्मेदारों को एक मोटी रकम चढ़ाने का दावा भी करता है और मुदित श्रीवास्तव यह दम्भ भरते भी लोगों ने सुना है कि जिले का खनिज विभाग तो उसके हांथो की कठपुतली है जैसा चाहे वैसा नाचायेगा अब देखना होगा कि आखिर कार जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली इस माफ़िया के काले कारोबार पर कब नकेल कसते है अगर समय रहते नकेल नही कसी गई तो आने वाले समय मे ये माफिया जिले को बंजर बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ने वाला,हम आपको परत दर परत इसके काले कारनामो का वहीखाता खोलेंगे जिसमे करोड़ों रुपये की रॉयल्टी चोरी भी शामिल है