हिन्दू धर्म में दान-पुण्य का अत्यधिक महत्व बताया गया है. कई व्रत और पूजा बिना दान के अधूरे माने जाते हैं. दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दान से बढ़कर गुप्त दान का महत्व है. ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार यदि व्यक्ति कुछ चीजों का गुप्त दान करे तो उसकी आर्थिक स्थिति में तेजी से सकारात्मक बदलाव आते हैं. गरीब व्यक्ति भी धीरे-धीरे अमीर होने लगता है.

पहले जानें गुप्त दान का महत्व
दान पुण्य तो हर कोई करता है. लेकिन, ऐसा दान जो किसी को बताकर ना किया जाए यानी चुपचाप किया जाए, वह गुप्त दान है. इसमें दान करने के न तो पहले और न ही बाद में किसी को कुछ बताया जाता है. गुप्त दान से मतलब है कि दान करने की बात केवल आप तक ही सीमित रहे. शास्त्रों में तो यहां तक लिखा है कि गुप्त दान ऐसा हो यदि दाएं हाथ से चीजें दान करें तो बाएं हाथ को खबर न हो.

इन चीजों का गुप्त दान बनाएगा धनवान

1. शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे या पात्र का गुप्त दान करने का फल भी लंबे समय तक मिलता है. शिव मंदिर में लोटे का गुप्त दान जरूर करना चाहिए.

2. हर दिन कई लोग मंदिर जाते हैं. वहां बैठकर पूजा-पाठ करते हैं. हिंदू धर्म में पूजा-पाठ करते समय आसन पर बैठना जरूरी होता है. यदि आप किसी मंदिर में आसन का गुप्त दान करें तो जितने भी लोग उस पर बैठकर पूजा करेंगे, उस पूजा का कुछ पुण्य फल आपको मिलेगा.

3. बहुत प्रयास के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग रही और जीवन में कष्ट है तो माचिस का गुप्त दान करें. इसके लिए आप मंदिर में मंगलवार के दिन कुछ माचिस रखकर आ सकते हैं. ऐसा करने से काफी लाभ होता है.

4. आपने दीपदान के बारे में काफी सुना, पढ़ा और देखा भी होगा. बेहतर फोकस, स्पष्ट दृष्टि के लिए आप किसी मंदिर में दीपदान करें. आपको इसका जबरदस्त फायदा नजर आएगा, पर इसकी चर्चा किसी से न करें.

5. अक्सर देखा जाता है कई लोग किसी भंडारे या लंगर में दान करते हैं. लेकिन, अगर वो नमक का दान करें और इसे गुप्त रखें तो महा पुण्‍य प्राप्‍त होता है. नमक सस्‍ता भी होता है. लिहाजा इस दान को अवश्य करें धन-समृद्धि बढ़ती है.