दिल्ली की गलियों में गूंजेगा वक्फ कानून का मुद्दा, BJP चलाएगी जागरूकता यात्रा

वक्फ संशोधन अधिनियम पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है. तमाम राजनीतिक दलों के साथ ही कई मुस्लिम संगठन इस कानून का विरोध कर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच सोमवार (21 अप्रैल) को वक्फ संशोधन कानून को लेकर दिल्ली बीजेपी कार्यालय में एक अहम बैठक हुई जो करीब ढाई घंटे तक चली. इस अहम बैठक में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल सहित सभी जिला अध्यक्ष और प्रभारी शामिल हुए.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वक्फ से जुड़ी जागरूकता को बढ़ाने के लिए मंडल स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा और लोगों को वक्फ बोर्ड की सही जानकारी दी जाएगी. बताया जा रहा है कि जन जागरण अभियान 5 मई तक राजधानी दिल्ली के विभिन्न मंडलों में संचालित किया जाएगा. प्रत्येक मंडल में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश स्तर का एक प्रवक्ता लोगों को संबोधित करेगा.
मुस्लिम बहुल क्षेत्रों और मुस्लिम परिवारों के बीच जाएगी पार्टी
इस अभियान के तहत बीजेपी दिल्ली के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों और मुस्लिम परिवारों के बीच जाएगी और वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में स्पष्ट जानकारी देगी उन्हें बताएगी कि किस तरह से यह कानून उनके हित में है. लोगों से मिलने के दौरान बीजेपी उन्हें यह संदेश देगी कि यह कानून अल्पसंख्यक कमजोर वर्ग और महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत करने में सहायक साबित होगा. यह विधेयक विरासत और व्यक्तिगत संपत्तियों के अधिकारों की सुरक्षा करेगा.
उत्तर प्रदेश में संपर्क और संवाद कार्यक्रम
वहीं उत्तर प्रदेश में भी संपर्क और संवाद कार्यक्रम के जरिए से वक्फ संशोधन अधिनियम को जनता के बीच ले जाएगी. लखनऊ के प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं. क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी के मुताबिक पार्टी के कार्यकर्ता इस वक्फ संशोधन बिल को लेकर घर-घर पहुंचेंगे. 21 और 22 अप्रैल में क्षेत्र स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला स्तर की कार्यशालाएं 23 और 24 अप्रैल को जिला केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी,अभियान के तहत 25 अप्रैल को प्रदेश स्तर पर टाउन हॉल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
इससे साथ ही 3 और 3 मई को नागरिक संवाद कार्यक्रमों के जरिए से अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के साथ छोटी-छोटी बैठकों में संवाद किया जाएगा.वहीं 30 अप्रैल और एक मई को महिला संपर्क और सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें महिलाओं से संवाद कर उन्हें वक्फ संशोधन अधिनियम के बारे में सही जानकारी दी जाएगी.